Telangana Pharma Plant Explosion: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में दवा फैक्ट्री में हुए धमाके में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 34 हो गया है। फैक्ट्री से 31 शव बरामद किए गए हैं।
Telangana Factory Blast: सोमवार को तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सिगाची केमिकल फैक्ट्री भीषण हादसा हुआ। फैक्ट्री के रिएक्टर में विस्फोट हुआ और आग भड़क गई। और उस हादसे में अब तक 34 मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 35 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
जानकारी के मुताबिक, अब तक 31 लोगों की डेड बॉडी निकाली गई है। वहीं, 3 मजदूरों ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ताकि मलबे से और लोगों को निकाला जा सके। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी आज यानि मंगलवार (1 जुलाई) को दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे। इसके अलावा पीएम ने पीएमएनआरएफ से मृतकों के परिवार और घायलों को सहायता राशि देने का एलान किया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री की छत का मलबा उड़कर पास के पेड़ों पर जा गिरा। एक श्रमिक ने बताया कि जैसे ही वे नाश्ते के बाद काम शुरू करने लौटे, अचानक जोरदार धमाका हुआ और धुएं का गुबार चारों तरफ फैल गया। वहीं, पास की एक फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर ने बताया कि धमाके से आधा किमी दूर कई घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए।
सीएम पीड़ित परिवारों से मिलेंगे
मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस भयावह घटना को अत्यंत दुखद बताया और मंगलवार को घटनास्थल पर जाने की बात कही है. सीएम पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और राहत कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी. दामोदर राजा नरसिम्हा ने कहा कि घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को सुपर स्पेशलिटी निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिया जाएगा।
उधर कंपनी ने कहा कि वह जानमाल के नुकसान पर गहरा शोक व्यक्त करती है और मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है। कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि इकाई का बीमा हुआ था। कंपनी ने प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।
तेलंगाना राज्य आपदा मोचन और अग्निशमन सेवा के महानिदेशक वाई नागी रेड्डी ने कहा कि संदेह है कि विस्फोट संयंत्र की सुखाने वाली (ड्राइंग) इकाई में हुआ था। हालांकि, पुलिस महानिरीक्षक (मल्टीजोन) वी सत्यनारायण ने संवाददाताओं से कहा कि यह रिएक्टर विस्फोट का मामला था।