Kurukshetra Fruit Festival: मोहम्मद का कहना है कि यह फल दुबई, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है। विदेशों में यह सुपर फ्रूट 600 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।
Israeli Nijisseiki Pear: कुरुक्षेत्र में इंडो-इजराइल सब ट्रॉपिकल सेंटर लाडवा में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय फ्रूट फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें कई तरह के फलों ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इसी मेले मेंं आया दुनिया का सबसे मंहगे आम ने जहां लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया वहीं अब इजराइल की नाशपाती भी कृषि मंत्री के साथ लोगों को हैरान कर गई।
मेले में यूपी के मुजफ्फरनगर के बागवान मोहम्मद साजिद सुपर फ्रूट इजराइल की नाशपाती लेकर पहुंचे। इस सुपर फ्रूट की खासियत सुनकर हर कोई हैरान रह गया। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने भी नाशपाती का स्वाद चखा। मोहम्मद का कहना है कि यह फल दुबई, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है। विदेशों में यह सुपर फ्रूट 600 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जबकि भारत में 250 से 300 रुपए में बिकता है।
साजिद कर रहा हर साल 5 से 6 लाख रुपए की आमदनी
साजिद ने बताया कि आज से करीब 10 साल पहले उसने निजी-सिखी नाशपाती के पेड़ लगाकर बागवानी शुरू की थी। शुरुआत में मेहनत बहुत लगी, लेकिन अब एक-एक पेड़ 200 किलो तक फल दे रहा है। एक पेड़ से करीब 40 हजार रुपए की कमाई हो रही है। उनके पास करीब 200 पेड़ हैं, जिनसे सीजन में हर साल 5 से 6 लाख रुपए की आमदनी हो रही है।

निजी-सिखी नाशपाती का पौधा 250 रुपए में मिलता है। करीब 3 साल में पौधा फल देने लगता है। निजी-सिखी नाशपाती इंडिया में 250 से 300 रुपए प्रति किलो बिकती है, जबकि विदेशों में डबल रेट यानी 600 रुपए प्रति किलो के रेट पर बिकती है। उनका माल पहले चंडीगढ़ की मंडी जाता है। वहां से पैक होकर दुबई, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों में एक्सपोर्ट होता है।
सेहत के लिए खजाना निजी-सिखी नाशपाती
ये सुपर फ्रूट स्वाद में ही नहीं, बल्कि सेहत का भी खजाना है। ये नाशपाती दिखने में अलग और स्वाद बेहद खास है। शुगर फ्री होने के कारण डायबिटीज के मरीज भी इसका स्वाद ले सकते हैं। इसके अलावा यह डेंगू-मलेरिया में काफी फायदेमंद है। कई लोग इसका जूस निकाल कर पी रहे हैं। इससे शरीर को ठंडक मिलती है। यही वजह है कि गर्मी में इसकी मार्केट में ज्यादा मांग है।