मथुरा में कार में दम घुटने से पालतू डॉग की मौत हो गई। पार्किंग में खड़ी कार के अंदर डॉग करीब 3 घंटे तक तड़पता रहा। वहां मौजूद लोगों ने डॉग को बाहर निकालने की काफी कोशिश की। मगर जब तक कार का गेट खोल पाते डॉग की जान जा चुकी थी।
वृंदावन में दर्शन करने आए दंपती पालतू डॉग को कार में बंद करके चले गए थे। पार्किंग में मौजूद गार्ड ने डॉग को बाहर निकालने की बात कही थी। मगर दंपती ने मना कर दिया। दर्शन करके लौटे दंपती ने अपने डॉग को मरा हुआ देखा तो रोने लगे। बोले- हमारी एक गलती से मेरे बच्चे की जान चली गई।पढ़िए पूरा घटनाक्रम…
जिला संयुक्त चिकित्सालय में रविवार को एक बिहार नंबर की अर्टिगा कार पहुंची। यहां की पार्किंग में सुबह 10 बजे दंपती ने अपनी कार पार्क कर दी। कार में पति-पत्नी के साथ उनका लैब्राडोर रेटरिएवेर ब्रिड का डॉग भी था।
दंपती ने जैसे ही अपनी कार खड़ी की तो पार्किंग के कर्मचारियों ने कहा- डॉग को बाहर कर दीजिए। मगर दंपती ने मना कर दिया। कहा- डॉग अंदर सेफ है और अभी सो रहा है। हम लोगों ने हल्का सा शीशा खोल दिया है। इसके बाद दोनों पति-पत्नी दर्शन करने चले गए।
पार्किंग गार्ड ने डॉग को कार के अंदर हांफते देखा
पार्किंग कर्मचारी राहुल डेढ़ घंटे बाद कार की ओर गया। उसने देखा कार में बंद डॉग बेसुध हो रहा है और वह बुरी तरह हांफ रहा है। राहुल ने बताया- डॉग कार में ही बेचैन सा दिख रहा था। वह कार में ही छटपटा रहा था। डॉग ड्राइवर वाली सीट के नीचे जाकर फंस गया था। उसकी जीभ निकली हुई थी और वो भौंक रहा था।
मैंने 30 मिनट तक कार का गेट खोलने की कोशिश करता रहा। लेकिन कार का गेट नहीं खुला। मैंने मुक्के से शीशे को भी तोड़ना चाहा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूं। इसके बाद मैंने एक्सपर्ट को बुलाया।
गाड़ी खुलने से पहले बेहोश हुआ डॉग
12 बजे दो लोग गाड़ी का गेट खोलने के लिए पहुंचे। करीब 45 मिनट बाद कार का गेट खोल पाए। गेट खुलते ही कर्मचारियों ने डॉग को बाहर निकाला। वह तब तक बेहोश हो चुका था। कर्मचारियों ने बेहोश डॉग को बचाने के लिए उस पर पानी डाला। लेकिन उसने किसी तरह की हरकत नहीं की।
कर्मचारी उसे ई-रिक्शा में रखकर पशु चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि डॉग की मौत दम घुटने से हुई। जिसके बाद लोग उसे लेकर वापस पार्किंग में पहुंचे।
डॉग को मरा देख रोने लगे दंपती
दंपती जैसे ही दर्शन करने के बाद हॉस्पिटल की पार्किंग में पहुंचे। अपनी कार के पास भीड़ लगी देखी। दंपती अपने मरे हुए डॉग को देखकर रोने लगे। वहां मौजूद कर्मचारियों ने दोनों को पूरी घटना बताई। दंपती ने कहा- हे भगवान यह हमसे क्या हो गया। बहुत बड़ी गलती हो गई। डॉग जब 55 दिन का था तब उसे लेकर आए थे। अब वह 5 साल हो गया था।