कुल्लू की धार्मिक नगरी मणिकरण के सरसाड़ी के पास पहाड़ी से पत्थर और मलबा लगातार गिर रहा है। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घाटी में बीते दिनों में बारिश के बाद जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे है।
पूरी मणिकरण घाटी का संपर्क कुल्लू जिला से कटा हुआ है। ऐसे में घाटी में बिजली, पानी, नेटवर्क, और सड़क की सुविधा ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही है। तो वही सबसे अधिक परेशानियां बीमार मरीजों को आ रही है। घाटी के लोगों ने जिला प्रशासन से की मांग उठाई है कि यहां पर बड़ी एलएनटी मशीन भेजी जाए ताकि यहां पर से बाधित मार्गों को खोला जाए ताकि ग्रामीणों को आवाजाही करने में आसानी हो सके। स्थानीय ग्रामीण दिग्विजय ने बताया कि घाटी में बीते दिनों से सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं की कमी है यहां पर जल्द मशीन भेजी जाए ताकि बंद पड़े मार्ग को बहाल किया जाए।
