भिवानी के हालुवास मोड पर बोलेरो, बाइक व ई-रिक्शा का एक्सीडेंट, सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित एक ही गांव के 3 लोगों की मौत
भिवानी के लोहारू रोड स्थित हालुवास मोड़ पर बोलेरो, मोटरसाइकिल व ई-रिक्शा का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में पिता-पुत्र सहित भिवानी जिला के गांव देवसर के ही 3 लोगों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार रात को हुआ जब वे भिवानी से घर लौट रहे थे। इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। मृतकों की पहचान भिवानी के गांव देवसर निवासी करीब 13 वर्षीय लवप्रीत, उसके पिता करीब 40 वर्षीय विनोद तथा गांव देवसर निवासी रमेश के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार भिवानी जिला के गांव देवसर निवासी विनोद अपने बेटे लवप्रीत के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर भिवानी से अपने गांव देवसर जा रहे थे। वही गांव देवसर निवासी रमेश तथा राकेश व कृष्ण ई-रिक्शा में बैठकर भिवानी की तरफ से जा रहे थे। जब वे लोहारू रोड स्थित हालुवास मोड़ पर पहुंचे तो पीछे से आ रही बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में बोलेरो, मोटरसाइकिल व ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं मोटरसाइकिल सवार विनोद, लवप्रीत, ई-रिक्शा सवार रमेश, राकेश व कृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों बाप-बेटे को मृत घोषित कर दिया। इधर, ई-रिक्शा सवार तीनों रमेश, राकेश व कृष्ण का उपचार आरंभ कर दिया। वहीं उपचार के दौरान रमेश की भी मौत हो गई। फिलहाल दोनों का उपचार चल रहा है।
वही ग्रामीणों ने डॉक्टरों पर भी लापरवाही के आरोप लगाए है परिजनों ने कहा कि घायल व्यक्ति रात भर दर्द से चिल्लाता रहा, लेकिन डॉक्टरों ने उसका उपचार नहीं किया। जिसके कारण ई रिक्शा में सवार व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं गुस्सा आए ग्रामीणों ने भिवानी के सामान्य अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इस बारे में भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रघुवीर सिंह शांडिल्य ने कहा कि चिकित्सकों के खिलाफ बोर्ड का गठन कर दिया है तथा लापरवाही सामने आए जाने पर डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी अनूप कुमार ने बताया कि रात को एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भिवानी के सामान्य नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है और इस में बाईपास सवार पिता पुत्र की मौत मौके पर ही हो गई थी और ई रिक्शा में सवार व्यक्ति की मौत सुबह हुई है और डॉक्टरों के खिलाफ भी बोर्ड का गठन किया गया कमी पाई जाने पर करवाई कि जाएगी।