Haryana Rain: बारिश से प्रदेश में बिगड़ रहे हालातों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पब्लिक हेल्थ विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर रखी हैं।
Haryana Field Officers Leaves: हरियाणा में भारी बारिश के अलर्ट के बीच 5 सितंबर तक सभी विभागों के फील्ड अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी की तरफ से जारी आदेश में सभी अधिकारियों को मुख्यालय में रहने के आदेश दिए गए हैं।
सरकार की तरफ से जारी लेटर में यह भी कहा गया है कि इस अवधि के दौरान मुख्य सचिव या गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) की मंजूरी के बिना किसी भी अधिकारी को छुट्टी न दी जाए।
बारिश से प्रदेश में बिगड़ रहे हालातों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पब्लिक हेल्थ विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर रखी हैं। इसको लेकर विभाग के कमिश्नर मोहम्मद साइन ऑर्डर जारी कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने शहरों और गांवों में तैनात पंप ऑपरेटरों को हिदायत दी है कि वह पंप ऑफिस को छोड़कर कहीं न जाएं। उनके स्टेशन छोड़ने पर रोक लगा दी गई है।

CM सैनी ने अपना UAE दौरा रद्द किया
मुख्यमंत्री नायब सैनी को 2 से 5 सितंबर तक UAE दौरे पर जाना था। बारिश से बिगड़ रहे हालात को देखते हुए वह भी अपना दौरा रद्द कर चुके हैं। मुख्यमंत्री को दुबई में कई कारोबारियों के साथ बैठक करनी थी। यह फैसला भारी बारिश के अलर्ट और पहाड़ों में हो रही बरसात के बाद लिया गया है।
हरियाणा में 2.50 लाख एकड़ फसल डूबी
हरियाणा में इस बार मानसूनी सीजन में अब तक 40 हजार किसानों की 2 लाख 50 हजार एकड़ फसल डूब चुकी है। कृषि विभाग का कहना है कि इससे किसानों को 700 करोड़ रुपए नुकसान होने की आशंका है। अभी भी सूबे के जींद, रोहतक, हिसार, अंबाला, फतेहाबाद, भिवानी सिरसा, पानीपत समेत कई जिलों में फसलें डूबी हुई हैं। धान, कपास, धान, बाजरा, मूंगफली और सब्जियों की फसलें खराब हो गई हैं।