Himachal Weather: कुल्लू जिले के मनाली उपमंडल में शुक्रवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। जबकि कुल्लू उपमंडल में 9 स्कूल बंद रहेंगे।
Mani Mahesh Pilgrims: भारी बारिश-भूस्खलन से तबाही के बीच 24 से 27 अगस्त तक सात मणिमहेश यात्रियों की मौत हो गई है। हड़सर से ऊपर भूस्खलन होने से जानें गई हैं। आठ श्रद्धालु घायल हो गए हैं, जबकि नौ अभी भी लापता हैं। मणिमहेश यात्रा पर गए करीब 8,000 श्रद्धालु अभी भी रास्ते में फंसे हैं। प्रशासन ने 3,457 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। भरमौर से आगे का संपर्क पूरी तरह कट गया है। हालात खराब हैं। रास्ते में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
उधर, मंडी और कुल्लू के बीच भारी भूस्खलन के चलते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे फिर बंद हो गया। कुल्लू-मनाली में करीब 1,500 पर्यटक फंसे हैं। लाहौल से चार मरीजों को कुल्लू एयरलिफ्ट किया है। भारी बारिश-भूस्खलन के चलते एनएच समेत प्रदेश में 524 सड़कें अभी भी अवरुद्ध हैं। इसके अलावा 1,230 ट्रांसफार्मर और 416 पेयजल योजनाएं ठप होने से कई इलाकों में बिजली और पानी का संकट खड़ा हो गया है।
मनाली में कल सभी शिक्षण संस्थान बंद
कुल्लू जिले के मनाली उपमंडल में शुक्रवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। जबकि कुल्लू उपमंडल में 9 स्कूल बंद रहेंगे। उपायुक्त कुल्लू ने नोटिफिकेशन जारी की है।
चंबा के एडीएम अमित मेहरा ने बताया कि वीरवार को डल झील से 19, गौरीकुंड से 34, धन्छौ से 10 और हड़सर से 125 लोग रेस्क्यू किए हैं। ये पुलिस एवं अन्य विभागों के कर्मी और लंगर लगाने वाले हैं। लमडल की ओर चंबा के सात लोगों को निकाला गया है। यहां दो शव बरामद किए गए हैं। मृतक गुरदासपुर और पठानकोट के रहने वाले थे। चार दिन में 3,269 श्रद्धालुओं को सुरक्षित हड़सर की ओर निकाला गया है। चंबा से लेकर भरमौर तक 8,000 मणिमहेश यात्री फंसे हैं।
सलूणी पधर जोत मार्ग बहाल कर जम्मू-कश्मीर के श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा है। पंजाब के श्रद्धालु एचआरटीसी बसों में चंबा-पठानकोट मार्ग से भेजे जाएंगे। एडीएम ने बताया कि डीसी मुकेश रेसपवाल और एसपी अभिषेक यादव भरमौर में खुद व्यवस्था देख रहे हैं। चंबा के होली हेलीपैड पर सरकाघाट और दिल्ली के 70 श्रद्धालु फंसे हैं।
आज चार, कल 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को चार जिलों ऊना, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार को आठ जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 31 अगस्त को किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़ शेष सभी दस जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कई भागों में 3 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।