Faridabad News: युवक अमान खान दौड़ता हुआ आया और बिना कुछ कहे कार के बोनट पर चढ़ गया। लात मारकर आगे का शीशा तोड़ दिया।
Man Attack on Car: फरीदाबाद में सनकी युवक ने छात्रा पर हमला किया। हासिल जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक दौड़ता हुआ आया और कॉलेज से पेपर लेकर लौट रही छात्रा की कार के बोनट पर चढ़कर शीशे पर लात मारी। इस हमले के कारण कार के अंदर बैठी छात्रा डर गई। इस सबके बाद युवक ने पीछे की खिड़कियों को भी मुक्का मारकर तोड़ने की कोशिश की।
पीड़ता ने युवक की इस करतूत का वीडियो बना कर पुलिस को भेज दिया। यह मामला फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज की छात्रा से जुड़ा है। जहां पीड़िता बीए सेकेंड ईयर की छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पढ़ाई के साथ साथ वह एक लैब में भी काम करती है।
छात्रा ने आगे बताया कि जब वह अजरौंदा चौक रेड लाइट पहुंची तो युवक अमान खान दौड़ता हुआ आया और बिना कुछ कहे कार के बोनट पर चढ़ गया। लात मारकर आगे का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद वह नीचे उतरकर कार की खिड़कियों पर हमला करने लगा। अचानक हुए इस हमले से वह डर गई। हालांकि उसने युवक अमान की हमला करते हुए वीडियो जरूर बना लिया। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर 16 पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश ने बताया कि युवक विशेष समुदाय से है और छात्रा का क्लासमेट रह चुका है। वह 3 साल से छात्रा के पीछे पड़ा है। हमला करने के बाद से वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।