Kidnapping Case: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वारदात से पहले ही गली में काले रंग की कार खड़ी थी, जिसमें 3 लोग सवार थे।
Girl Kidnapped in Karnal: करनाल में दिनदहाड़े लड़की को किडनैप कर लिया गया। हासिल जानकारी के मुताबिक 3 लड़कों ने काले रंग की कार में लड़की को किडनैप करने की कोशिश की। यह पूरा वाक्या जनकपुरी के पास गौशाला रोड इलाके में हुआ। जहां मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे यह घटना हुई। इसे देखकर लोग भी इकट्ठा हो गए।
जब लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनसे भी मारपीट की। आरोपी लड़की को अगवा करके मौके से फरार हो गए। वारदात की सूचना के 20 मिनट बाद पुलिस वहां पहुंची। जिसके बाद इलाके में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। साथ ही पुलिस युवतियों के परिजनों को थाने ले गई है। जहां बयान लिए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वारदात से पहले ही गली में काले रंग की कार खड़ी थी, जिसमें 3 लोग सवार थे। उनमें से एक कार में ही बैठा रहा, जबकि दो युवक नीचे उतरे और घर के बाहर खड़ी दो लड़कियों को पकड़ लिया।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
मौके पर पहुंचे इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ERV) इंचार्ज विजय पाल ने कहा कि 2 युवतियों की किडनैपिंग की बात सामने आई है। कार में 3 लोग सवार थे, जिन्होंने लड़कियों को किडनैप किया है। किडनैपिंग के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पूरा मामला क्या है, इसको लेकर जांच की जा रही है। यहां कई घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उन्हें भी खंगाला जा रहा है।