Ronaldo and Rodriguez: फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज को करोड़ों की इंगेजमेंट रिंग पहनाई। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों 2017 में मिले थे और 8 साल से साथ हैं।
Cristiano Ronaldo And Georgina Rodriguez Engagement: फुटबॉल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ में भी लगातार सुर्खियों में रहते हैं। इस बार वजह है उनकी इंगेजमेंट, वो भी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं।
5 बच्चों के पिता 40 साल के पुर्तगाली स्टार रोनाल्डो ने अपनी 31 वर्षीय लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज को शानदार हीरे की अंगूठी पहनाकर अपने रिश्ते को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया है। जॉर्जिना ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खूबसूरत मोमेंट को शेयर किया, जिसमें उनकी उंगली में सजी विशालकाय डायमंड रिंग साफ नजर आ रही है। तस्वीर के साथ उन्होंने “Yes I do. In this and in all my lives” लिखा है।
रिंग का डिजाइन और साइज
जॉर्जिना की रिंग अपनी डिजाइन और साइज के कारण खास है। करीब आधी उंगली जितनी लंबी यह रिंग लगभग 5 सेंटीमीटर तक हो सकती है। इसमें बीच में एक बड़ा ओवल-शेप डायमंड है, जिसके दोनों ओर छोटे-छोटे दो हीरे लगे हैं। ज्वेलरी एक्सपर्ट ब्रायनी रेमंड का मानना है कि बीच का डायमंड करीब 25-30 कैरेट का हो सकता है, जबकि अन्य विशेषज्ञों के अनुसार यह कम से कम 15 कैरेट का तो है ही। इसके दोनों साइड वाले हीरे लगभग 1 कैरेट के हैं।

8 साल से क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ हैं जॉर्जिना रोड्रिग्स
पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मॉडल जॉर्जिना रोड्रिग्स 8 साल से साथ हैं, 2016 में इनकी डेटिंग शुरू की थी। जॉर्जिना के साथ रोनाल्डो के 4 बच्चे हैं. 2017 में सरोगसी से बच्चे (Eva Maria और Mateo) पैदा हुए थे, Alana भी 2017 में पैदा हुई थी। 2022 में Bella का जन्म हुआ, उनके साथ पैदा हुए बेटे की जन्म के बाद ही मौत हो गई थी। रोनाल्डो का एक बड़ा बेटा (रोनाल्डो जूनियर) भी है, जिसकी मां के बारे में जानकारी नहीं है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की नेटवर्थ
इंग्लिश मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की 2025 में नेटवर्थ 1.45 बिलियन डॉलर है। रोनाल्डो की बेस सैलरी 200 मिलियन डॉलर के करीब है। वह एक साल में करीब 150 मिलियन डॉलर विज्ञापनों से कमाते हैं। 2022 में उन्होंने सऊदी टीम के साथ 600 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट किया था, जो इस साल 2027 तक बढ़ा दिया गया है। क्लब ने रोनाल्डो के साथ 2 साल के लिए 620 मिलियन डॉलर के करीब में कॉन्ट्रैक्ट किया है।