Attack on Kapil Sharma’s Cafe: एक हफ्ते पहले ही ओपन हुए कपिल शर्मा के कनाडा के सरे में खुले कैफे पर गोलीबारी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब कपिल शर्मा और उनका पत्नी ने इस हमले को लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बात कही है।
Kapil Sharma Cafe Firing Incident: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर बीते दिन फायरिंग की शॉकिंग खबर सामने आई। रिपोर्ट्स के अनुसार हमलावरों ने कैफे पर 9 राउंड फायरिंग की। इस कैफे खुले को महज 3 दिन ही हुए थे। खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। वहीं, इस चौंकाने वाली घटना पर ‘कैप्स कैफे’ की ओर से पहला रिएक्शन सामने आया है।
टीम ने जारी किया बयान- ‘इस सदमे से उबर रहे हैं, हार नहीं मान रहे’
कैप्स कैफे के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की गई है, जिसमें लिखा है, ‘दिल से एक संदेश- हमने स्वादिष्ट कॉफी और दोस्ताना बातचीत के जरिए गर्मजोशी, लोगों को जोड़ने और खुशी लाने की उम्मीद के साथ कैप्स कैफे खोला था। उस सपने के साथ हिंसा का जुड़ना दिल दहला देने वाला है। हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। आपके दयालु शब्द, प्रार्थनाएं और डीएम के जरिए साझा की गई यादें आपके विचार से कहीं ज़्यादा मायने रखती हैं। यह कैफे आपके उस विश्वास की वजह से है जिसे हम मिलकर बना रहे हैं। आइए हिंसा के खिलाफ मजबूती से खड़े हों और सुनिश्चित करें कि कप्स कैफे गर्मजोशी और समुदाय का एक स्थान बना रहे। कप्स कैफे में हम सभी की ओर से धन्यवाद और जल्द ही बेहतर आसमान के नीचे आपसे मुलाकात होगी। आशा और कृतज्ञता के साथ #supportkapscafecanada’


7 जुलाई को ही हुआ था कैफे का उद्घाटन
बता दें कि 7 जुलाई को ‘कैप्स कैफे’ का उद्घाटन हुआ था। वहीं, 10 जुलाई को इस पर हमले की खबर सामने आई। कैफे पर फायरिंग की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें हमलावर गाड़ी के अंदर बैठकर गोलियां चलाता नजर आ रहा है।
कौन है फायरिंग करने वाला हरजीत सिंह लड्डी
हरजीत सिंह लड्डी एक खालिस्तानी आतंकवादी है। वो बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के लिए काम करता है। लड्डी NIA का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है। एजेंसी ने लाडी को फरार आतंकवादी घोषित कर रखा है और उस पर 10 लाख रुपये का ईनाम भी है। उसका दावा है कि कपिल ने कुछ दिन पहले निहंग सिखों की ड्रेस का मजाक उड़ाया, जिससे वह नाराज था।