Murder in Gurugram: पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था जिसके कारण यशमीत कौर ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी।
Girl Stabbed her Live-in Partner: हरियाणा के गुरूग्राम से दिल दहला देने वाली खबर आई है। जहाँ डीएलएफ फेज-3 में रहने वाले एक जोड़े में विवाद के बाद युवती ने अपने लिव इन पार्टनर की चाकू गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद युवती ने इसकी जानकारी भतीजे को फोन पर देते हुए प्रेमी को अपने साथी के साथ निजी अस्पताल ले गई। यहां से पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। डीएलएफ फेज-3 थाना प्रभारी के मुताबिक, मामले में व्यक्ति की हत्या करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार को उसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। प्रारंभिक जांच के दौरान हत्या के पीछे का कारण मन मुटाव होना सामने आया है। मामले की गहराई से जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
मृतक फरीदाबाद की एक कंपनी में करता था काम
पुलिस के मुताबिक, बालियावास का रहने वाला हरीश (42) फरीदाबाद की एक निजी कंपनी में काम करते थे और डीएलएफ फेज-3 थाना एरिया के एक फ्लैट में लिव इन पार्टनर अशोक नगर दिल्ली की रहने वाली यशमीत कौर (27) के साथ रहते थे। दोनों एक साथ इस फ्लैट में रहते थे। पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था जिसके कारण यशमीत कौर ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने मौके से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। वहीं, मृतक के भतीजे भारत ने पुलिस को बताया कि वीरवार की रात को विजय उर्फ सेठी अपनी कार से उनके घर आया था और चाचा हरीश को अपने साथ ले गया था। जाते हुए चाचा हरीश ने उससे 7 लाख रुपए लिए थे। यह रुपए लेकर हरीश और विजय चले गए थे। रात करीब 10 बजे हरीश ने भारत को फोन करके बताया कि उसने खाना ऑर्डर कर दिया है। खाना आए तो उसे 1650 रुपए की पेमेंट कर देना। चाचा के कहे मुताबिक उसने खाना लेकर यूपीआई से पेमेंट कर दी।
भारत ने यशमीत और विजय पर हत्या करने का लगाया इल्जाम
सुबह सवा 7 बजे यशमीत कौर का उनके पास फोन आया जिसने उसके चाचा की जान चले जाने की बात कही। सूचना मिलने के बाद वह अपने परिवार के साथ अस्पताल पहुंचे जहां उनके चाचा का शव मिला। उनकी छाती पर धारदार हथियार से वार किया गया था। साथ ही भारत ने आरोप लगाया कि उसके चाचा हरीश की हत्या यशमीत कौर और विजय उर्फ सेठी ने एक साजिश के तहत की है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीएलएफ फेज-3 थाना प्रभारी के मुताबिक, मामले में अभी जिस दूसरे व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है उससे पूछताछ जारी है। वहीं, रुपयों को लेकर भी जांच की जा रही है। मामले की जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।