Bihar Encounter: बिहार के आरा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर आई है। इस मुठभेड़ में दो अपराधी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल थे।
Chandan Mishra Murder Case: बिहार की राजधानी पटना में कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के बाद पुलिस लगातार एक्शन में है। इसी कड़ी में मंगलवार सुबह एक बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आई है। STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बदमाशों के साथ जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल बदमाशों की गिरफ़्तारी के प्रयास के दौरान हुई।
जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ बिहिया थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस व एसटीएफ की टीम ने अपराधियों को घेर लिया। इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो अपराधियों को गोली लगी। जिन्हें इलाज के लिए आरा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले पुलिस को दोनों शूटरों के बारे में भोजपुर में छिपे होने का इनपुट मिला था। इसके बाद जब पुलिस वहां पर छापा मारने पहुंची तो दोनों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटर को गोली लगी।
अपराधियों के पास से देसी कट्टा और एक पिस्टल भी बरामद
घायलों की पहचान रवि रंजन और बलवंत कुमार के रूप में हुई है। रवि रंजन भोजपुर के बिहिया का रहने वाला है, जबकि बलवंत बक्सर जिले का निवासी बताया जा रहा है। रवि रंजन को जांघ में और बलवंत को हाथ-पैर में गोली लगी है। दोनों को पहले बिहिया के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि इन सभी की संलिप्तता पटना में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़ी हुई है। पुलिस को इनके पास से एक देसी कट्टा और एक पिस्टल भी बरामद हुआ है।
चंदन मिश्रा हत्याकांड में 9 आरोपी शामिल
मामला 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या से जुड़ा हुआ है। उस दिन चंदन मिश्रा को अस्पताल के ICU जैसे कमरे में 5 शूटर्स ने घुसकर गोलियों से छलनी कर दिया था। इस हत्या ने पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि हत्या के पीछे “शेरू गैंग” का हाथ है।
अब तक की कार्रवाई में मुख्य शूटर तौसीफ को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया, साथ ही गैंग के अन्य तीन सदस्यों को भी हिरासत में लिया जा चुका है। मगर जो बाकी बचे सदस्य हैं, वे अब STF के रडार पर हैं। इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और हाई अलर्ट जारी है।