Earthquake: 25 दिन में हरियाणा में छठी बार भूकंप आया है। इस बार भूकंप का केंद्र फरीदाबाद रहा। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई।
Earthquake in Faridabad: हरियाणा में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। फरीदाबाद में आज सुबह करीब 6 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। यह हलचल जमीन में पांच किलोमीटर की गहराई में हुई।
नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 दर्ज की गई है। फरीदाबाद में भूकंप मंगलवार को सुबह-सुबह 6 बजे आया है। इस भूकंप का केंद्र फरीदाबाद में बही धरती से 5 किलोमीटर भीतर था। बता दें कि बीते दो हफ्ते से भी कम समय में हरियाणा में भूकंप की ये 5वीं घटना है।
भूकंप के लिहाज से हरियाणा में 12 जिले संवेदनशील हैं। इनमें रोहतक, पानीपत, करनाल, महेंद्रगढ़, पंचकूला, अंबाला, सोनीपत, गुरुग्राम, झज्जर, नूंह, पलवल और फरीदाबाद शामिल हैं।
इससे पहले कब-कब आए भूकंप
बता देंं कि इससे पहले 11 जुलाई को झज्जर जिले में 3.7 तीव्रता का भूकपं आया था। शाम 7 बजकर 49 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस हुआ था। इसकी तीव्रता 3.7 रही। भूकंप का केंद्र छारा गांव रहा। इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। इसका अक्षांश 28.68 और देशांतर 76.72 रहा था। भूकंप के झटके झज्जर के अलावा झज्जर के बेरी, बहादुरगढ़, रोहतक, जींद तक महसूस किए गए।
वहीं, झज्जर में 10 जुलाई को भी सुबह दो मिनट के अंतराल में दो भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। पहला झटका 9 बजकर 4 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया था, जबकि दूसरा 9 बजकर 6 मिनट पर महसूस किया गया था। लगातार दूसरे दिन 11 जुलाई को भी भूकंप का झटका महसूस किया गया था।
रोहतक जिले में बुधवार (16 जुलाई) रात 12:46 बजे 3.3 तीव्रता का भूकंप आया। धरती के नीचे इसकी गहराई 10 किलोमीटर रही। भूकंप आने के बाद राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी थी।
हरियाणा में बार-बार क्यों आता है भूकंप
भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड के देहरादून से लेकर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले तक जमीन के नीचे एक फॉल्ट लाइन है। इसमें जब प्लेट मूवमेंट होती है तो इसके आपस में टकराने से कंपन पैदा होता है। जिससे भूकंप के झटके महसूस होते हैं।