Earthquake: शनिवार की सुबह-सुबह उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा, अफगानिस्तान और म्यांमार में भी भूकंप के तेज झटकों से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। चमोली में भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई।
Earthquake in India-Myanmar and Afghanistan: भारत समेत दुनियाभर के चार देशों में शनिवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। शनिवार तड़के (19 जुलाई 2025) को सबसे पहले उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। NCS की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था।
दूसरी तरफ नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि शनिवार को म्यांमार में 3.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी गहराई 105 किलोमीटर रही। इसके साथ ही तिब्बत में शनिवार तड़के 3 बजकर 17 मिनट पर भूकंप के झटके आए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। जो जमीन के भीतर 10 किमी की गहराई में आया।
अफगानिस्तान में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
वहीं, अफगानिस्तान में भी 4.2 तीव्रता वाले भूकंप से लोग सहम गए। यहां दो बार भूकंप आया। पहली बार 4.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई 190 किलोमीटर थी। वहीं दूसरी बार 4.0 तीव्रता का झटका महसूस किया गया, जिसकी गहराई 125 किलोमीटर रही। इतनी गहराई पर आने वाला भूकंप आमतौर पर सतह पर कम असर करता है, लेकिन हल्का कंपन जरूर महसूस होता है।