Panipat Private Hospital: छुट्टी मिलते ही महिला की तबियत खराब हो गई जिसके बाद परिजन महिला को पानीपत के सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां जच्चा और बच्चा की मौत हो गई।
Death of Mother and Child: पानीपत के रसलापुर गांव की रहने वाली एक 9 महीने की गर्भवती महिला की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि महिला 3 दिन से पानीपत के जिंदल अस्पताल में भर्ती थी । जहां डॉक्टरों ने महिला की तबियत ठीक बता कर छुट्टी कर दी कि महिला की घर पर ही नार्मल डिलीवरी हो जाएगी। छुट्टी मिलते ही महिला की तबियत खराब हो गई जिसके बाद परिजन महिला को पानीपत के सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां जच्चा और बच्चा की मौत हो गई।
परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। महिला के पति ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें अंधेरे में रखा और उन्हें अल्ट्रसाउंड की रिपोर्ट नहीं दिखाई।पति का आरोप है कि डॉक्टरों को अल्ट्रसाउंड रिपोर्ट में पहले ही पता चल गया था की बच्चे की महिला के पेट में ही मौत हो चुकी थी इसलिए डॉक्टरों ने महिला की छुट्टी कर दी। महिला के पति ने जिंदल अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई है।
परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को भी दी है। साथ ही CMO को भी शिकायत दी गई। परिजनों के बयानों के आधार पर पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।