Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू होने वाला है। यह सत्र 21 अगस्त यानी 32 दिन तक चलेगा। इसमें 21 बैठकें होंगी। पीएम मोदी आज सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से रू-ब-रू होंगे।
Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र सोमवार 21 जुलाई यानि आज से शुरू हो रहा है। यह सत्र 21 अगस्त तक चलेगा। संसद का मानसून सत्र सुचारु रूप से चले, इसलिए रविवार को एक सर्वदलीय बैठक भी हुई। जिसमें सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि बैठक में संसद के इस मानसून सत्र में कुल 51 राजनीतिक दल और निर्दलीय सांसद भाग लेंगें।
सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के सहयोग की अपील
सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता जे पी नड्डा ने की गई। बैठक के दौरान मौजूद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सभी दलों से सहयोग की अपील करते हुए कहा, ‘हम सभी दलों को अपनी बात रखने के लिए पूरा वक्त देंगे और सभी मुद्दे नियमों के अनुरूप बीएसी में तय होंगे। हालांकि सरकार सभी मुद्दों पर नियमों के अनुसार चर्चा करने के लिए तैयार है।’
AAP ने तैयार की सवालों की लिस्ट
मोदी सरकार से सवालों पर यहीं पूर्णविराम नहीं लगने वाला है, आम आदमी पार्टी के पास तो सवालों का अंबार है, जिनके तार पटना से लेकर वाशिंगटन डीसी तक जुड़े हुए हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि SIR के नाम पर बिहार में बहुत बड़ा फ्रॉड चल रहा है, इसके बाद चुनाव का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।
इसके साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप दो दर्जन से भी अधिक बार कह चुके हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर उन्होंने कराया और ट्रेड डील को लेकर धमकी दी थी। भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर भी चर्चा जारी है और किसान संगठन खेती से जुड़े मुद्दों पर सरकार से स्पष्टता की मांग कर रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि मोदी को इन मुद्दों पर जवाब देना चाहिए।
मानसून सत्र में इन मुद्दों पर चर्चा भी संभव
बता दें कि संसद का मानसून पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद लग रहा है, इसलिए सेशन में इन दोनों मुद्दों पर चर्चा के दौरान हंगामा होने के आसार हैं। क्योंकि विपक्ष ने इन दोनों मुद्दों पर विशेष सत्र बुलाने की मांग मोदी सरकार से की थी, जो ठुकरा दी गई थी।
सत्र में मणिपुर में लगे राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है। बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन, महाराष्ट्र का मराठी भाषा विवाद, मणिपुर में हिंसा और महिला सुरक्षा, ट्रंप के टैरिफ समेत कई मुद्दों पर विपक्षी दल कांग्रेस मोदी सरकार को घेर सकता है।
संसद का मानसून सत्र 32 दिन चलेगा
संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक 32 दिन चलेगा। कुल 32 दिन में 18 बैठकें, 15 से ज्यादा बिल पेश होंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 13-14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी। सदन शुरू होने से पहले पीएम मोदी मीडिया को संबोधित करेंगे।
केंद्र सरकार मानसून सत्र में 8 नए पेश करेगी, जबकि 7 लंबित बिलों पर चर्चा होगी। इनमें मणिपुर GST संशोधन बिल 2025, इनकम टैक्स बिल, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल जैसे विधेयक शामिल हैं।
पहले दिन नए इनकम टैक्स बिल पर बनी संसदीय कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश होगी। कमेटी ने 285 सुझाव दिए हैं। 622 पन्नों वाला बिल 6 दशक पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 को रिप्लेस करेगा।