Himachal Congress: बिलासपुर में डीसी ऑफिस के बाहर माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब पूर्व विधायक बंबर ठाकुर अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए वहां पहुंचे।
Former MLA Bamber Thakur: हिमाचल कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर गोलीकांड मामले में बुधवार को बिलासपुर में अपने समर्थकों के साथ उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दे रहे थे। इसी समय पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि मौके पर मौजूद एएसपी को बंबर ठाकुर ने बार-बार धक्का दिया। इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो जमकर वायरल हो रहा है।
उधर बंबर ठाकुर का कहना है कि पुलिस अभी तक गोलीकांड में शामिल चौथे मुख्य शूटर को नहीं पकड़ पाई है और उनके ऊपर लगातार हमले का प्रयास किया जा रहा है। बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया, “पुलिस और प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर लापरवाह हैं। अब जब वह आवाज उठा रहे हैं, तो उन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग किया जा रहा है। उन्हें न्याय दिलाने की बजाय दबाने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि इसी दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का काफिला भी आना था जिसे देखते हुए जब एसडीएम बिलासपुर व डीएसपी बिलासपुर ने रोष रैली को उपायुक्त कार्यालय के मुख्य गेट से डाइवर्ट करने की कोशिश की तो पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, एसडीएम सदर व एएसपी शिव चौधरी के बीच झड़प हो गयी बात धक्का मुक्की तक जा पहुंची।
वहीं हाथापाई व नोकझोंक को लेकर एएसपी शिव चौधरी का कहना है कि बंबर ठाकुर ने एसडीएम सदर व उनके साथ धक्का मुक्की को अंजाम दिया है जिसके खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने व धक्का मुक्की करने को लेकर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।