July New Rules Changes: 1 जुलाई यानी आज से देशभर में ऐसे कई वित्तीय नियम लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा। रेलवे टिकट बुकिंग से लेकर क्रेडिट कार्ड शुल्क के नए नियम आज लागू हुए हैं।
July New Rules 2025: आज यानी 1 जुलाई 2025 से कई नियमों में बदलाव हो गया है, जिसका आपके दैनिक रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधा असर होने वाला है। जिनकी जानकारी आपको होना बेहद ही जरूरी है। इन बदलावों में एटीएम से सीमा से ज्यादा निकासी पर लगने वाला चार्ज, क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला शुल्क, रेलवे से तत्काल टिकट बुकिंग और रेलवे किराए में फेरबदल आदि शामिल हैं। आज से जहां लंबी दूरी के रेलवे टिकट महंगे होंगे, वहीं आयकर रिटर्न भरने की तारीख भी बढ़ा दी गई है।
1- क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट- क्रेडिट कार्ड को लेकर आरबीआई की तरफ से नया नियम लागू किया जा गया है। इसके बाद आज यानी एक जुलाई से सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों के कुछ नियमों में इसको लेकर बदलाव हो गया है। अब सभी क्रेडिट कार्डधारकों को भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए भुगतान करना होगा। इसके बाद से बिलडेस्क, इंफीबीम एवेन्यू, क्रेड और फोनपे जैसे प्लेटफॉर्म पर असर होगा।
2- नए पैन कार्ड के लिए आधार जरूरी- अब नए पैन कार्ड बनवाने के लिए अनिवार्य तौर पर आधार देना ही होगा। इससे पहले पैन कार्ड बनवाने के लिए किसी भी बर्थ सार्टिफिकेट या फिर कोई वैलिड डॉक्यूमेंट्स से काम चल जाता है। लेकिन सीबीडीटी ने अब आधार का वैरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है।
3- कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती- आज से कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुताबिक, दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 58.5 रुपये, कोलकाता में 57 रुपये, मुंबई में 58 रुपये और चेन्नई में 57.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता हुआ है। ऐसा लगातार चौथा महीना है जब कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में गिरावट देखने को मिला है।
4- यूपीआई चार्जबैक का नया नियम- आज ये यूपीआई चार्जबैक का नया नियम भी लागू हुआ है। रिजेक्ट हुए चार्जबैंक क्लेम को अब तक फिर से प्रोसेस करने के लिए बैंकों को एनपीसीआई यानी नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से मंजूरी लेनी पड़ती थी, लेकिन अब पिछले महीने की 20 तारीख को जो नए नियम का ऐलान किया गया है, उसके मुताबिक बिना एनपीसीआई की मंजूरी के ही बैंक चार्जबैंक क्लेम फिर से प्रोसेस कर पाएंगे।
5- रेलवे से जुड़े बदलाव- 1 जुलाई से रेलवे टिकट बुकिंग और किराये में भी बदलाव हुआ है। रेलवे ने एसी और नॉन-एसी दोनों टिकटों की कीमत में इजाफा किया है।रेलवे टिकट बुकिंग में जो एक नया बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा वो ट्रेन में वेटिंग टिकट की संख्या से जुड़ा है। 1 जुलाई से हर क्लास में कुल सीटों की संख्या का 25 प्रतिशत से ज्यादा वेटिंग टिकट जारी नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए भी आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। यानी आप तभी तत्काल टिकट कर सकते हैं, अगर आपका IRCTC अकाउंट आधार से जुड़ा होगा। साथ ही 15 जुलाई से टिकट बुक करते समय आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आने वाला OTP डालना भी जरूर होगा।
6- जीएसटी रिटर्न- अब जीएसटीएन यानी जीएसटी नेटवर्क ने ये घोषणा की है कि जीएसटीआर-3बी फॉर्म को एडिट नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा, कोई भी टैक्सपेयर्स तीन वर्षों के बाद पिछली डेट का भी जीएसटी रिटर्न नहीं फाइल कर पाएगा।
7- जेट फ्यूल की कीमत में बढौतरी- डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए जेट ईंधन की कीमतों में करीब साढ़े सात प्रतिशत का इजाफा हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जेट फ्यूल में 7.55 प्रतिशत यानी 6,271 रुपये के इजाफे के बाद नई कीमत 89,344.05 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। जबकि कोलकाता में 7.52 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद इसकी नई दर 92,526.09 रुपये और मुंबई में 7.66 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद नई दर 5,946.5 रुपये और चेन्नई में 7.67 प्रतिशत के इजाफे के बाद नई दर 6,602.49 रुपये किलोलीटर हो गई है।
8- दिल्ली में 10 और 15 साल पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल- दिल्ली में मंगलवार से अपना समय पूरा कर चुके (ईओएल) वाहनों को पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने निर्देश जारी किया है कि एएनपीआर कैमरों या फिलिंग स्टेशनों पर लगाए गए ऐसे अन्य उपकरणों के माध्यम से पहचाने जाने वाले सभी ईओएल वाहनों को 1 जुलाई से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) दिल्ली में ईंधन नहीं दिया जाएगा।