Nuh, Haryana News: बरसात के मौसम में गांव में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। मार्गों पर जलभराव तथा कीचड़ लोगों की दुश्वारियां बढ़ा रहे हैं।
Gram Panchayat Nawalgarh: नूंह जिले के पुनहाना क्षेत्र का ग्राम पंचायत नवलगढ़ अपनी पहचान खोता जा रहा है। गांव के सभी रास्ते कीचड़ युक्त हो गए हैं। जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। पुनहाना क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत नवलगढ़ ब्रजमंडल में बसा है।
बिछोर गांव से सटे इस ग्राम पंचायत में सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। गांव में आने-जाने के लिए बेहतर संपर्क मार्ग तक नहीं है। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं है। गांव का सरपंच भी अपने गांव की सार नहीं लेता। जल निकासी की व्यवस्था तो पूरी तरह से ध्वस्त है। बरसात के मौसम में गांव में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। मार्गों पर जलभराव तथा कीचड़ लोगों की दुश्वारियां बढ़ा रहे हैं।
अधिकारी से लेकर मंत्री तक से संपर्क करने पर भी नहीं हुआ समाधान
इसके साथ ही मस्जिद मार्ग से लेकर चारों तरफ जाने वाली सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। कीचड़ के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि नवलगढ़ गांव की हर सड़क पर जलभराव तथा कीचड़ हो रहा है। कई स्थानों पर गंदगी के अंबार से दुर्गंध उठ रही है। इससे संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। बताया कि इस समस्या को सरपंच संबंधित अधिकारी से लेकर मंत्री तक पहुंचाया जा चुका है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है।

मंत्री राव इंद्रजीत ने इस मार्ग को पास किया लेकिन फिर भी नहीं बनाया गया । ग्रामीणों ने बताया कि रस्तों की हालत इतनी ख़राब है कि अगर गांव में मौत हो जाती है तो मय्यत को भी कीचड़ भरे रास्तों से निकालना पड़ता है जिससे पकड़े खराब हो जाते हैं इतना ही नहीं मस्जिद को जाने का रास्ता भी पूरी तरह से ख़राब है जिससे मस्जिद को भी नहीं जाया जाता । इस संबंध में गांव के सरपंच बीरसिंह का कहना है कि मामले को संज्ञान में लेते हुए बरसात के बाद रास्तों को पक्का कराया जाएगा।