हरियाणा के नूंह जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे के आदी एक युवक ने महज 20 रुपए न मिलने पर अपनी बुजुर्ग मां की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पूरी रात अपनी मां के शव के पास ही सोता रहा, जिससे उसकी संवेदनहीनता और मानसिक स्थिति का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
मां ने पैसे देने से किया इनकार, बेटे ने उतार दिया मौत के घाट
यह घटना जयसिंहपुर गांव की है। आरोपी युवक लंबे समय से अफीम और गांजे का नशा करता था। शनिवार रात उसने अपनी मां से 20 रुपए की मांग की, लेकिन मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया और सुबह देने की बात कही। इस पर आरोपी ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका के पति का हाल ही में हुआ था निधन
मृतक महिला की पहचान रजिया के रूप में हुई है। चार महीने पहले ही उसके पति की मृत्यु हुई थी, और वह अपने बेटों के साथ गांव में रह रही थी। नशे के कारण बेटा अक्सर मां से पैसे की मांग करता और झगड़ा करता था।
वारदात के बाद भी नहीं भागा, शव के पास ही सोता रहा
हत्या के बाद आरोपी वहां से फरार नहीं हुआ, बल्कि रातभर उसी कमरे में शव के पास सोता रहा। अगली सुबह जब परिवार के अन्य सदस्यों ने रजिया को मृत अवस्था में देखा, तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, आरोपी फरार
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका के बड़े बेटे रिजाउल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, जो वारदात के बाद से फरार है।
गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल
इस वीभत्स घटना के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि नशे की लत के कारण युवक अक्सर हिंसक हो जाता था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वह इस हद तक जा सकता है।