Haryana Crime News: प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कूंडू ने कहा कि प्रिंसिपल के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देना चाहिए।
Hisar Principal Murder Case: हिसार जिले के प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल की हत्या के बाद मामले में प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा ने पूरे हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। 16 जुलाई (बुधवार) को सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। इसको लेकर प्राईवेट स्कूलों से HBSE और CBSE से जुड़ी सभी यूनियन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उसी में यह जानकारी दी।
प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कूंडू ने बताया कि प्रिंसिपल की हत्या करने वाले नाबालिग बच्चों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। संघ ने मांग की है कि प्रिंसिपल के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देना चाहिए।
यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि आज एक डर का माहौल बना हुआ है कि किसी बच्चे को कुछ कह दिया तो वह उसके साथ ऐसी अनहोनी न हो जाए। इसलिए सुरक्षा काे देखते हुए कानून बनाना चाहिए।
जाने पूरा मामला
हिसार में गुरु पूर्णिमा मौके करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बास में स्कूल के छात्रों ने प्रिंसीपल का कत्ल कर दिया था। स्कूल के ही छात्रों ने बातचीत के बहाने जगबीर पानू को कार्यालय से बाहर बुलाया और इसके बाद हत्या को अंजाम दे दिया। फिर चाकू से हमला कर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल पानू को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
हांसी सीआईए और बास पुलिस ने 11 जुलाई को चारों नाबालिग आरोपियों को मुंढाल बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था। आरोपी स्कूल यूनिफॉर्म में थे। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने दो दिन पहले ही हत्या की योजना बनाई थी। वारदात के बाद एक बाइक छीनकर भाग गए थे और वीडियो जारी किया था। 12 जुलाई को चारों को कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया।