Asia Cup 2025: राजगीर में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पूल-A के अपने तीनों मैच जीतकर पहला स्थान हासिल किया। कजाखस्तान से पहले भारत ने चीन और जापान को कड़े मुकाबले में हराया था।
India defeated Kazakhstan, Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में अपना दबदबा जारी रखते हुए भारतीय हॉकी टीम ने जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। बिहार के राजगीर में हो रहे टूर्नामेंट में अपने पूल स्टेज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में कजाखस्तान को बुरी तरह रौंद दिया।
पहले ही चीन और जापान जैसी मजबूत टीमों को हराने के बाद भारत ने अपने सबसे आसान मुकाबले में कजाखस्तान को 15-0 से रौंद दिया। इस तरह टीम इंडिया ने तीनों मैच जीतकर पूल-ए में पहला स्थान हासिल किया। टीम की इस जीत में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एक बार फिर योगदान दिया लेकिन इस मैच के स्टार रहे अभिषेक, जिन्होंने सबसे पहला और सबसे आखिरी गोल दागा।
राजगीर में सोमवार 1 सितंबर को खेले गए पूल ए के इस मुकाबले का नतीजा वैसे तो पहले से ही तय नजर आ रहा था लेकिन नजरें इस बात पर थीं कि स्कोर क्या रहता है। कजाखस्तान इस पूल की सबसे कमजोर टीम थी और उसे पहले मैच में ही जापान ने 7-0 से हरा दिया था। फिर दूसरे मैच में चीन ने भी कोई रहम नहीं दिखाया और 13 गोल दाग दिए। हालांकि इस मैच में कजाख टीम ने अपना खाता जरूर खोला और एक गोल दागा।
पहले हाफ में ही 7-0 से आगे
ऐसे में इस पूल की और टूर्नामेंट की सबसे मजबूत भारतीय टीम के आगे कजाखस्तान का टिकना पहले से ही असंभव नजर आ रहा था और 60 मिनट के खेल में यही हुआ। भारतीय टीम ने मैच के 5वें मिनट में ही खाता खोल दिया था, जब अभिषेक ने अपना पहला गोल दागा. फिर 8वें मिनट में अभिषेक ने स्कोर को 2-0 कर दिया। 20वें मिनट तक अभिषेक ने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली थी, जबकि हाफ टाइम होने तक भारत ने 7-0 की बढ़त ले ली थी।
सुखजीत ने भी जमाई हैट्रिक
दूसरे हाफ में भी हालात नहीं बदले, बल्कि भारतीय टीम का आक्रमण और तीखा हो गया। दूसरे हाफ में 30 सेकेंड के अंदर ही टीम इंडिया ने अपना 8वां गोल दाग दिया। भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में सिर्फ 101 सेकेंड के अंदर ही 3 गोल दागते हुए स्कोर को 10-0 तक पहुंचा दिया। 38वें मिनट में सुखजीत सिंह ने अपनी हैट्रिक पूरी की। आखिरकार 59वें मिनट में अभिषेक ने अपना चौथा और टीम का 15वां गोल दागकर टीम को 15-0 से एकतरफा जीत दिलाई। भारत के लिए अभिषेक ने 4, सुखजीत ने 3, कप्तान हरमनप्रीत ने 2 और जुगराज सिंह ने भी 2 गोल दागे।