Donald Trump Tariff on India: डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक कार्यकारी आदेश जारी कर भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया, जिससे कुल लेवी (टैरिफ) 50% तक बढ़ गई।
Donald Trump on Trade Deal with India: अमेरिका और भारत के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। टैरिफ को लेकर लगातार भारत को बंदर घुड़की दे रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब एक और बयान दिया है। ट्रंप ने कहा है कि जब तक टैरिफ को लेकर विवाद नहीं सुलझ जाता तब तक ट्रेड डील पर कोई बातचीत नहीं होगी।
ओवल ऑफिस में न्यूज एजेंसी एएनआई ने डोनाल्ड ट्रंप से सवाल किया ‘भारत के टैरिफ के संबंध में, क्या आप 50% टैरिफ की घोषणा के बाद व्यापार वार्ता में वृद्धि की उम्मीद करते हैं?’ इसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “नहीं, जब तक हम इसे हल नहीं कर लेते, तब तक नहीं।”
मोदी ने दिया ट्रंप को जवाब
बता दें कि ट्रंप भारत पर ट्रेड डील को लेकर काफी दबाव बना रहे थे। वे चाहते हैं कि भारत कृषि और डेयरी सेक्टर को लेकर समझौता करे। अमेरिका के डेयरी प्रॉडक्ट्स के लिए भारतीय बाजार को खोल दिया जाए। इस पर भारत ने भी ट्रंप को उनकी भाषा में जवाब दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी टैरिफ का जिक्र किए बिना डोनाल्ड ट्रंप को सीधा संदेश दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे लिए अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है और वह उनके हितों के साथ कोई समझौता नहीं करेगा
भारत पर कुल 50% टैरिफ
बताना होगा कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ के अलावा एडिशनल 25% टैरिफ और लगा दिया है। इस तरह भारत पर कुल 50% टैरिफ लगाया जा चुका है। इसी के साथ 25% टैरिफ 7 अगस्त से लागू हो गया है और बाकी बचा 25% टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा।