Landslide in Himachal: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश ने तबाही मचाई है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मंडी जिले में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण चंडीगढ़ मनाली हाईवे बंद हो गया है।
Chandigarh-Manali Highway Closed: हिमाचल प्रदेश में मानसून ने फिर कहर बरपाया है, जिससे कई जिलों में भारी बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चंबा में भूस्खलन से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि मंडी, कुल्लू और सिरमौर में भी भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं।
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) की 20 जुलाई की शाम की रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल में अब तक 142 सड़कें बंद, 40 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित और 26 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर (DTRs) सेवा से बाहर हो गए हैं। अकेले मंडी जिले में 91 सड़कें और कुल्लू में 33 सड़कें बंद होने की सूचना है।
लैंडस्लाइड कई सड़कें बंद हैं। मंडी में सबसे ज्यादा प्राकृतिक आपदा देखने को मिल रही है। मंडी के पंडोह में देर रात से ही बारिश, भारी लैंडस्लाइड से चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद हो गया है। हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जारी किया है। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि इस दौरान लागे अनावश्यक यात्रा से बचें।
बिजली और पानी की आपूर्ति
बिजली और पानी की आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। खासकर गोहर और भावानगर जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। जल योजनाओं पर जमा हुआ मलबा और पानी भराव के कारण मंडी, कुल्लू और सिरमौर में 40 पेयजल योजनाएं ठप हो गई हैं।
राज्य में अब तक 166 लोगों की मौत की पुष्टि
अब तक राज्य में 166 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें से 132 की मौत बारिश से जुड़ी घटनाओं में और 34 की मौत सड़क हादसों में हुई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और जिला प्रशासन के साथ मिलकर राहत एवं पुनःस्थापन कार्यों में जुटा है। राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग लगातार कार्य कर रहे हैं, लेकिन हिल इलाकों में स्थिति गंभीर बनी हुई है। नागरिकों से बार-बार आग्रह किया गया है कि वे अनावश्यक यात्रा न करें और मौसम विभाग व प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट्स पर नजर बनाए रखें।