Haryana Roadways Bus Overturned: सिरसा जिले में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई। हादसे में करीब 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
Road Accident in Sirsa: सिरसा में रविवार सुबह सवारियों से भरी रोडवेज बस पलट गई। बस बेकाबू हुई तो ड्राइवर उसे काबू नहीं कर पाया। इसके बाद बस पलटियां खाती हुईं खेतों में जा गिरी। हादसा होते ही बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बस के फ्रंट के शीशे तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। इस हादसे में करीब 15 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
बस के पलटते ही अंदर चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मदद के लिए मौके पर पहुंचे और अपनी जान जोखिम में डालकर बस के शीशे तोड़े, ताकि अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सके। यह हादसा एक बार फिर सड़कों की खराब हालत और उन पर होने वाली दुर्घटनाओं की ओर ध्यान आकर्षित करता है।
इस हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर भी घायल हुए हैं। कुछ घायलों को तुरंत रानियां के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। उधर, सूचना मिलते ही रोडवेज और पुलिस विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी ली। घायलों में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। बाकी यात्री जो सुरक्षित थे उन्हें दूसरी रोडवेज बस में बैठाकर उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया।

बस सड़क से उतरकर बेकाबू हुई
ग्रामीणों के अनुसार जैसे ही बस करीवाला गांव से बाहर निकली, अचानक सामने से तेज रफ़्तार कार आ गई। बस के ड्राइवर विनोद कुमार ने कार से टक्कर बचाने के लिए बस को एक तरफ मोड़ा, लेकिन सड़क संकरी होने के कारण वह बस पर नियंत्रण खो बैठे। बस सड़क से उतरकर बेकाबू हो गई और पलटियां खाते हुए पास के खेतों में जा गिरी। इस दौरान बस में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई।
पुलिस और रोडवेज विभाग की जांच जारी
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रोडवेज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायलों से बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि संकरी सड़क और सामने से अचानक आई गाड़ी को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।