Monsoon Session Bill: मोदी सरकार आगामी संसद सत्र में 8 महत्वपूर्ण बिल लाने की तैयारी में है, जिसके बाद टैक्स जमा करने से लेकर स्पोर्ट्स तक में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
New Bills in Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने वाला है। सेशन 21 अगस्त तक चलेगा और इस बार सदन में मोदी सरकार करीब 16 नए बिल पेश कर सकती है, जिनमें से 8 नए और 8 पुराने विधेयक हो सकते हैं। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू मानसून सत्र का ऐलान कर चुके हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मानसून सत्र बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे चुकी हैं।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह है, जिसके चलते 13 और 14 अगस्त को सदन नहीं बैठेगा। मानसून सत्र शुरू होने से पहले 20 जुलाई को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक होगी, जिसमें सत्र के एजेंडों और विधेयकों पर चर्चा होगी।
इसके साथ ही एनडीए सरकार और विपक्षी दलों ने भी मॉनसून सत्र के लिए कमर कस ली है और तैयारियां शुरू कर दी हैं। केंद्र सरकार की ओर से इस सत्र में कई महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इनमें से कुछ संभावित बिल की लिस्ट भी सामने आ गई है।
ये आठ नए बिल हो सकते हैं पास
सरकार ने अपने एजेंडे में आठ नए बिल शामिल किए हैं। नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल और नेशनल एंटी डोपिंग संशोधन बिल लाए जाएंगे। खेल संगठनों में सुशासन लाने और विवादों को निपटाने का तंत्र बनाने का प्रावधान किया जाएगा। माइन्स एंड मिनरल्स संशोधन बिल, जिओ हैरिटेज साइट्स एंड जिओरेलिक्स प्रिजर्वेशन एंड मेटेंनेंस बिल, आईआईएम संशोधन बिल भी लाए जा रहे हैं। इनके अलावा मणिपुर जीएसटी संशोधन बिल, टैक्सेशन संशोधन बिल और जनविश्वास संशोधन बिल भी पेश किए जाएंगे। इनके अलावा आठ बिल लंबित हैं, जिन्हें सरकार इस सत्र में पारित कराने का प्रयास करेगी। इनमें इनकम टैक्स बिल 2025, इंडियन पोर्ट्स बिल आदि शामिल हैं।
इन बिल को लोकसभा में पारित किए जाने की उम्मीद
गोवा राज्य के विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व का पुनर्समायोजन विधेयक 2024
मर्चेंट शिपिंग विधेयक 2024
भारतीय बंदरगाह विधेयक 2025
आयकर विधेयक 2025
मानसून सत्र में इन मुद्दों पर चर्चा भी संभव
बता दें कि संसद का मानसून पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद लग रहा है, इसलिए सेशन में इन दोनों मुद्दों पर चर्चा के दौरान हंगामा होने के आसार हैं। क्योंकि विपक्ष ने इन दोनों मुद्दों पर विशेष सत्र बुलाने की मांग मोदी सरकार से की थी, जो ठुकरा दी गई थी। सत्र में मणिपुर में लगे राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है। भारत और पाकिस्तान में सीजफायर को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों पर भी चर्चा संभव है। बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन, महाराष्ट्र का मराठी भाषा विवाद, मणिपुर में हिंसा और महिला सुरक्षा, ट्रंप के टैरिफ समेत कई मुद्दों पर विपक्षी दल कांग्रेस मोदी सरकार को घेर सकता है।
जाने क्या होगा मॉनसून सत्र का शेड्यूल
संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से 2025 से शुरू होने जा रहा है। ये सत्र 21 अगस्त तक चलेगा। आपको बता दें कि मॉनसून सत्र पहले 12 अगस्त को खत्म होने वाला था। हालांकि, सरकार ने इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। सत्र के दौरान कई अहम बिल पेश होने की उम्मीद है।
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल भी मॉनसून सत्र में कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। इनमें बिहार में विशेष मतदाता सूची संशोधन, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे प्रमुख हो सकते हैं। कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने बीते 15 जुलाई को मानसून सत्र के लिए पार्टी की रणनीति तय करने के लिए एक अहम बैठक भी बुलाई थी।