Breaking News: जानकारी के अनुसार, बिरधाना स्थित SFS स्कूल की वैन छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान बायपास के पास अचानक एक टायर फट गया।
School Van Accidnet in Jhajjar: झज्जर जिले के गांव गुढ़ा में बायपास के पास टायर फटने से स्कूल वैन बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के अनुसार, बिरधाना स्थित SFS स्कूल की वैन छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान बायपास के पास अचानक एक टायर फट गया, जिससे ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और वैन पलट गई।
हादसे के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और बच्चों को वैन से बाहर निकाला। घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच की जा रही है।
अभिभावकों में आक्रोश, वैन की खस्ता हालत को लेकर पहले भी जताई थी आपत्ति
हादसे के बाद अभिभावकों में भारी रोष देखने को मिला। परिजनों ने आरोप लगाया कि वैन की हालत काफी समय से जर्जर थी और इस संबंध में कई बार स्कूल प्रबंधन को अवगत कराया गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। एएसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया चालक की लापरवाही सामने आई है। वैन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
छात्र हितांश की असमय मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों का आना जारी है। वहीं, कई संगठनों ने निजी स्कूलों की लापरवाह परिवहन व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
उधर हादसे की सूचना मिलने के बाद जिला सिविल सर्जन डॉक्टर जयमाला भी नागरिक अस्पताल पहुंची और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। जिला सिविल सर्जन ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी इस हादसे में एक बच्चे की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि वह खुद इस पूरी स्थिति का जायजा ले रही है।