Gurugram Police: एएसआई संदीप के मुताबिक, आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की रेकी की थी।
Singer Rahul Fazilpuria Firing Case: सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गोली चलाने के मामले में गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने राहुल फाजिलपुरिया की रेकी करने वाले एक आरोपी को सोनीपत से काबू किया है। आरोपी की पहचान सोनीपत के रहने वाले विशाल के रूप में हुई है।
वहीं, सोशल मीडिया पर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग को लेकर 5 करोड़ रुपए के लेनदेन का विवाद सामने आ रहा है। इस विवाद में गोली चलने की बात गुरुग्राम पुलिस ने नकार दी है। पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप की मानें तो सोशल मीडिया की पोस्ट की भी जांच की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप के मुताबिक, आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की रेकी की थी। उसकी पल-पल की जानकारी वह शूटरों को देता रहा था। रेकी करने के लिए वह कई दिनों तक गुरुग्राम के अलग-अलग गेस्ट हाउस में ठहरा था। वारदात के दिन भी उसने राहुल की रेकी कर सूचना अपने साथियों को दी थी जिसके आधार पर वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात में जिस टाटा पंच गाड़ी का इस्तेमाल हुआ वह गाड़ी किराए पर लेने के लिए यह अपने साथी के साथ संलिप्त रहा। हालांकि पुलिस ने यह गाड़ी पहले ही बरामद कर ली है।
जांच में रुपयों के लेनदेन का कोई विवाद नहीं आया सामने
उधर, पुलिस ने वारदात से जुड़ी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट को नकार दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में रुपयों के लेनदेन का कोई विवाद सामने नहीं आया। इसके साथ ही इस पोस्ट की जांच भी शुरू कर दी गई है कि आखिर यह पोस्ट किसने की है। वहीं, पुलिस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर की गई थी फाइरिंग
आपको बता दें कि 14 जुलाई की शाम को एसपीआर रोड से अपनी थार गाड़ी लेकर फाजिलपुर की तरफ जा रहे सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की गाड़ी रुकवाकर टाटा पंच पर सवार बदमाशों ने गोलियां दाग दी थी। बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा दो फायर किए गए। गनीमत यह रही कि यह गोली किसी को नहीं लगी। प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने गोली चलने की बात को नकार दिया था, लेकिन जब मामले की गंभीरता से जांच की गई तो एक गोली पास ही मौजूद ग्रिल पर लगने के साक्ष्य मिले।
इस मामले में पुलिस ने राहुल फाजिलपुरिया की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वारदात से अगले ही दिन गाड़ी को बरामद कर लिया था। मामले की प्रारंभिक जांच के दौरान जब पुलिस सोनीपत पहुंची तो सामने आया था कि वारदात में प्रयुक्त गाड़ी को बदमाशों ने किराए पर ली थी।जिसके बाद पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।