Sonipat School Van Accident: हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वैन से घायल बच्चों को किसी तरह निकाला।
Speeding Car and School Van Accident: ख़बर हरियाणा के सोनीपत से हैं, जहां शुक्रवार को तेज रफ्तार क्रेटा कार ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन पलट गई और करीब 20 मीटर तक घिसटती हुई चली गई। इसमें सवार सभी स्टूडेंट और वैन ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा है। वैन नरेला से सोनीपत बच्चों को स्कूल लेकर आ रही थी। तभी नरेला-सोनीपत मार्ग स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के सामने हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वैन से घायल बच्चों को किसी तरह निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
इस सड़क हादसे में 6 स्टूडेंट घायल हो गए हैं जिसमें 1 स्टूडेंट की हालत गंभीर बताई गई है। कुछ बच्चों को सिर, हाथ-पैर और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं। उधर, हादसे के बाद क्रेटा कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर 27 थाना पुलिस कर रही जांच घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा क्रेटा कार का नंबर ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। बताया कि गलती क्रेटा कार चालक की थी, जिसने अचानक यू-टर्न लिया था।