Delhi School and University: मंगलवार को द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस और बम स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके की तालाशी शुरू कर दी है।
Delhi School and Delhi University Receive Bomb Threats: देश की राजधानी में स्कूल-कॉलेज को बम से उड़ान की धमकी मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज लगातार दूसरे दिन ऐसी धमकियां मिली हैं। दिल्ली के द्वारका इलाके स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम की धमकी मिलते ही पुलिस को इस बारे में बताया गया।
सूचना मिलते ही फौरन दिल्ली पुलिस और स्क्वायड, डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची। वहीं दिल्ली दमकल विभाग की टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम मौके पर है। सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज को खाली कराया गया है। फिलहाल अभी तक पुलिस को स्कूल या कॉलेज से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ले रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने जनता से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। इससे पहले दिसंबर महीने में पिछले साल 2024 में भी दिल्ली के कई स्कूलों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले थे, जो बाद में सभी फर्जी साबित हुए थे। इन धमकियों ने दिल्ली वासियों को चिंता में डाल दिया था।
कल मिली थी तीन स्कूलों को धमकी
बीते सोमवार को राजधानी के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी निकली। ईमेल के जरिये आई इन धमकियों के बाद पुलिस ने एहतियातन सीआरपीएफ के दो स्कूलों और नेवी चिल्ड्रन स्कूल को खाली करवा दिया था। आसपास के इलाकों में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी। पुलिस ने तफ्तीश के बाद इन धमकियों को फर्जी बताया। हालांकि, पुलिस ईमेल आईडी भेजने वाले को तलाश रही है।