Ahmedabad Plane Crash: भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बोइंग के सभी ड्रीमलाइनर विमानों की बेड़े पर सुरक्षा जांच को सख्त कर दिया है। ये फैसला अहमदाबाद में एअर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI171 के भयावह हादसे के बाद लिया गया है।
DGCA orders Safety Mandate: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को भीषण विमान हादसा हुआ है। इस हादसे से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। Air India का Boeing 787-8 Dreamliner विमान क्रैश हो गया, जिसमें 242 यात्री सवार थे। वहीं इसी विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी सवार थे।
इस बीच DGCA ने बोइंग 787-8/9 विमानों पर सेफ्टी जांच बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया है। बता दें कि नया निर्देश 15 जून 2025 की रात 12 से लागू हो जाएगा। डीजीसीए ने इसे दुनिया का सबसे खराब विमान हादसा बताया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि मुख्य रूप से तीन कारणों – मैकेनिकल फेलीयर, ह्यूमन यानी मानवीय विफलता या फिर रखरखाव विफलता के कारण – की जांच होगी। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा फोकस “इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट अकाउंटेबिलिटी पर रहेगा।
DGCA ने बोइंग 787-8/9 विमानों की सेफ्टी जांच पर दिया ये निर्देश:
1- हर विमान की उड़ान से पहले होगी ये जांच
- फ्यूल पैरामीटर मॉनिटरिंग और संबंधित सिस्टम की जांच होगी।
- केबिन एयर कंप्रेसर और उससे जुड़े सिस्टम की जांच की जाएगी।
- इलेक्ट्रॉनिक इंजन कंट्रोल सिस्टम टेस्ट किया जाएगा।
- इंजन फ्यूल ड्रिवन एक्ट्यूएटर का ऑपरेशनल टेस्ट और ऑयल सिस्टम की जांच होगी।
- हाइड्रोलिक सिस्टम की सर्विसेबिलिटी जांच होगी।
- टेक-ऑफ पैरामीटर्स की समीक्षा की जाएगी।
2- ट्रांजिट इंस्पेक्शन में अब ‘फ्लाइट कंट्रोल इंस्पेक्शन’ अनिवार्य होगा जो कि अगले आदेश तक लागू रहेगा।
3- पावर एश्योरेंस चेक, अगले दो हफ्तों में कराना होगा पूरा।
4- बीते 15 दिनों में बार-बार आई तकनीकी खराबियों की समीक्षा के आधार पर मेंटेनेंस एक्शन जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश।
जानकारी के मुताबिक DGCA का यह कदम एयर इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।