UP Education Minister: बताया जा रहा है कि इस हादसे में मंत्री गुलाबो देवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Gulabo Devi’s Convoy Collided: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में योगी सरकार में शिक्षा मंत्री मंगलवार को सड़क हादसे का शिकार हो गईं। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर गुलाबो देवी के काफिले में चल रही गाडियां आपस में टकरा गईं।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में मंत्री गुलाबो देवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, मंत्री गुलाब देवी का काफिला दिल्ली से बिजनौर जा रहा था, उसी समय ये हादसा हो गया।
बता दें कि गुलाबो देवी योगी आदित्यनाथ सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। 2022 में भी लगातार 5वीं बार चुनाव जीतकर गुलाबो देवी योगी मंत्रिमंडल की सबसे सीनियर महिला राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनीं।