Mumbai Bomb Threats: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब मुंबई एयरपोर्ट और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को बम से उड़ाने की धमकी मलने के बाद हड़कंप मच गया।
Mumbai CSMT Bomb Threat: मुंबई के दिल माने जाने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) को अज्ञात व्यक्ति ने बम से उड़ाने की धमकी दी। यह कॉल सीधे महाराष्ट्र पुलिस के डीजीपी कार्यालय में किया गया। सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस, रेलवे पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्टेशन परिसर को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया। करीब दो घंटे चले सर्च ऑपरेशन में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पहले से ज्यादा कड़ी कर दी गई है।
पुलिस जांच में पता चला है कि एयरपोर्ट को लेकर आए धमकी भरे कॉल असम और पश्चिम बंगाल सीमा के पास एक्टिव मोबाइल नंबरों से किए गए थे। फिलहाल कॉल करने वालों की पहचान और उनकी मंशा का पता लगाने के लिए जांच जारी है। मुंबई के कोलाबा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर धमाके की मिली धमकी
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को तीन अलग-अलग फोन नंबरों से कॉल आए। जिसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। उन्होंने बताया कि अज्ञात कॉलर ने दावा किया कि मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर बम विस्फोट होगा।
स्वर्ण मंदिर को भी मिल चुकी है धमकी
बता दें कि इससे पहले पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया था। दरअसल 14 जुलाई से अब तक करीब पांच धमकी भरे ईमेल मिला था। इनमें से कुछ ईमेल में कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी धमकाया गया था। हालांकि इन तमाम धमकियों के बीच सांसद गुरजीत सिंह औजला स्वर्ण मंदिर पहुंचे और मत्था टेका।