Election Commission Response Rahul Gandhi: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों को निराधार बताया और अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील की कि ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयानों पर ध्यान ना दें।
Rahul Gandhi Vote Theft Allegation: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले विपक्ष और चुनाव आयोग में ठन गई है। आज सुबह राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि आयोग वोटों की चोरी कर रहा है। मेरे पास सबूत हैं अगर बाहर आए तो आयोग दिखाई नहीं देगा।
राहुल गांधी ने दावा किया, “हम जैसे ही यह जारी करेंगे, पूरे देश को पता लग लग जाएगा कि आयोग वोट चोरी करा रहा है और यह भाजपा के लिए करा रहा है।” कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का कहना था, ‘‘हमें मध्य प्रदेश (विधानसभा चुनाव) में संदेह था, लोकसभा चुनाव में संदेह था, बाद के विधानसभा चुनावों में वोटर जोड़े गए… इसके बाद हमने अपनी जांच शुरू की। इसमें छह महीने लगे। जो हमें मिला है वो एटम बम है, जब फटेगा तो निर्वाचन आयोग आपको कहीं नहीं दिखेगा।’
‘गैर-जिम्मेदाराना आरोपों पर ध्यान नहीं दें…’
राहुल गांधी के इस बयान के बाद चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। आयोग ने वोट चोरी के आरोपों को खारिज करते हुए चुनावकर्मियों से गैर जिम्मेदाराना आरोपों को इग्नोर करते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम करने को कहा है।
आयोग ने कहा कि हम रोज-रोज लगाए जा रहे ऐसे बेबुनियाद आरोपों को नजरअंदाज करते हैं। रोज-रोज मिल रही धमकियों के बावजूद निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम कर रहे चुनाव कर्मियों को गैर-जिम्मेदाराना बयानों से बचने के लिए कहा गया है। आयोग ने आगे कहा कि हमने उनको 12 जून 2025 को एक मेल भेजा लेकिन वे नहीं आए। इसके बाद हमने उसी दिन उनको एक पत्र भी भेजा, उन्होंने उसका भी कोई जवाब नहीं दिया।
आयोग ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी भी मुद्दे पर कोई पत्र नहीं भेजा। यह बहुत अजीब है। वे बेतुके आरोप लगा रहे हैं और अब आयोग और उसके कर्मचारियों को धमकाना भी शुरू कर दिया है।