Raja Garden Fire: दिल्ली के राजा गार्डन रिंग रोड पर महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स में आग लग गई है। मौके पर दमकल की गाड़ियों ने जाकर ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर लगी आग पर काबू पा लिया है।
Delhi Raja Garden Fire: दिल्ली के राजा गार्डन में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। राजा गार्डन में इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई है और एक घायल है। मामला मोती नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स की दूसरी मंजिल पर लगी आग से जुड़ा है।
हादसे के वक्त शोरूम में कई कर्मचारी और ग्राहक मौजूद थे। जिससे कई लोग घायल हो गए और चार की मौत हो गई, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में थर्ड फ्लोर पर शोरूम में काम करने वाले 5 लोग फंस गए थे। दमकल ने सभी को रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि इनका एक साथी अस्पताल में भर्ती है। इसके साथ ही एक दमकलकर्मी भी घायल हुआ है।
आज करीब 2.30 बजे दिल्ली दमकल विभाग को कॉल मिली कि राजा गार्डन रिंग रोड पर महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स में आग लगी है। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर जाकर ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर लगी आग पर काबू पाया।
पहले भी एक अस्पताल में लगी थी आग
इस दौरान चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आपको बता दे कि इससे पहले रक्षाबंधन के दिन पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके के एक अस्पताल से भी आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसमें एक हाउसकीपिंग स्टाफ की मौत हो गई थी।