Road Accident in Kaithal: जानकारी के अनुसार पंजाब के बठिंडा से लोग कार में सवार होकर पिहोवा में गुरुद्वारा में होने वाले एक कार्यक्रम में जा रहे थे।
Haryana Roadways Collided Pickup: कैथल में सोमवार सुबह एक पिकअप हरियाणा रोडवेज की बस से टकरा गई। हादसे में पिकअप में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पंजाब के बठिंडा से लोग कार में सवार होकर पिहोवा में गुरुद्वारा में होने वाले एक कार्यक्रम में जा रहे थे।
अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। पिकअप में सात लोग सवार थे, जो बठिंडा से पिहोवा गुरुद्वारा जा रहे थे। मृतकों में सभी पुरुष हैं। जैसे ही वे गांव क्योड़क के पास पहुंचे तो कार की बस से टक्कर हो गई। इसके बाद कार पलट गई। हरियाणा रोडवेज की ये बस आदमपुर से चंडीगढ़ जा रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।