Landing at Jaipur Airport: मुंबई जाने वाले विमान AI-612 को तकनीकी खराबी के चलते 18 मिनट में ही वापस जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा गया।
Air India Flight: लगता है कि एयर इंडिया की मुश्किलों का सिलसिला अभी रुकने वाला नहीं है। ताजा खबर है कि मुंबई जाने वाले विमान AI-612 को तकनीकी खराबी के चलते 18 मिनट में ही वापस जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा गया।
जयपुर से मुंबई जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान तकनीकी खराबी की सूचना के बाद उड़ान भरने के 18 मिनट बाद ही हवाई अड्डे पर वापस लौट आई। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, AI-612 उड़ान ने जयपुर हवाई अड्डे से दोपहर 1.35 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन 1.58 बजे वापस लौटी।
पिछले कुछ महीनों से एयर इंडिया की उड़ानों में तकनीकी खराबी और गड़बड़ियाँ आ रही हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में, कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोहा के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ घंटों बाद ही वापस लौट आया।