Trade Deal with America: राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि और डेयरी क्षेत्र को बाहर रखा जाए क्योंकि यह ग्रामीण भारत पर सीधा प्रहार होगा इसके लागू होने से पहले से घाटे की खेती कर रहा देश का किसान अपने ही खेत में मजदूर बन जाएगा।
Rakesh Tikait Letter to PM Modi: भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर किसान नेता राकेश टिकैत ने सवाल उठाए हैं। भारत और अमेरिका के बीच कई महीनों से ट्रेड डील पर बातचीत चल रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही ये फाइनल हो सकती है। भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि और डेयरी क्षेत्र को बाहर रखा जाए क्योंकि यह ग्रामीण भारत पर सीधा प्रहार होगा इसके लागू होने से पहले से घाटे की खेती कर रहा देश का किसान अपने ही खेत में मजदूर बन जाएगा।
राकेश टिकैत ने कहा, समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि अमेरिका भारत पर लगातार कृषि और डेयरी क्षेत्र में बाजार खोलने के लिए दबाव बना रहा है। अगर यह सम्भव होता है तो करोड़ों किसानों और छोटे उत्पादकों के लिए विनाशकारी सिद्ध होगा। भारत का कृषि और डेयरी क्षेत्र हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, बल्कि यह हमारे ग्रामीण समाज का जीवन स्रोत है।
किसान नेता कहा कि भारतीय किसानों और पशुपालकों से परामर्श किए बिना कोई भी अन्तर्राष्ट्रीय समझौता पहले से ही घाटे की खेती कर रहे और यह ग्रामीण वर्ग पर दोहरी मार होगी, क्योंकि अमेरिका अपने किसानों को भारत के मुकाबले अत्यधिक सब्सिडी प्रदान करता है, जिसकी कल्पना करना भी दूर की बात होगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी, देश का किसान और पशुपालक आपसे आग्रह कर रहा है कि 60 प्रतिशत आबादी को विदेशी कम्पनियों के हाथों गिरवी न रखा जाए। इस विषय की गम्भीरता को समझते हुए व किसानों और डेयरी क्षेत्र के उत्थान के लिए भारत-अमेरिका के मध्य होने वाले समझौते से कृषि और डेयरी क्षेत्र को बाहर रखा जाए। यह देश के किसानों और पशुपालको के हितों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।