मनाली चण्डीगढ़ नेशनल हाईवे पर गाड़ी चलाना, खतरे से खाली नहीं
National Highway Affected: बरसात के मौसम में एक ओर जहां मनाली चण्डीगढ़ नेशनल हाईवे पर जगह जगह हुये भूस्खलन के कारण नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त हुआ है तो वहीं अब दोबारा से नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक की रफतार थम चुकी हैं क्योंकि पहाड़ से गिरी भारी चटटानों की टक्कर से झलोगी फलाईओवर में दरारें आ चुकी हैं और फलाईओवर का पिल्लर नीचे की तरफ फट चुका है, जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा होने की आंशका बनी हुई है, सुरक्षा के लिहाज से फिलहाल हाईवे पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है।

Pictures Make Everything Clear: यह तस्वीरें जो आप देख रहे हैं यह मनाली चण्डीगढ़ नेशनल हाईवे पर झलोगी के पास बने फलाईओवर की हैं इन तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से फलाईओवर का निचला हिस्सा पहाड़ से गिरी चटटानों और मलबे की जद में हैं और फलाईओवर का पिल्लर चटटानों की टक्कर से नीचे की तरफ से फट चुका है, यह तस्वीरें बयां कर रही हैं कि किस तरह से बरसात के दौरान पहाड़ से गिरी चटटानों की टक्कर से फलाईओवर को धीरे धीरे दरारों ने जकड़ लिया है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।हादसे की संभावना को देखते हुये पुलिस प्रशासन के द्धारा सुरक्षा के लिहाज से हाईवे पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है ताकि कोई हादसा ना हो।