Commonwealth Games 2030: कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 को लेकर भारत सरकार ने बड़ा फैसला किया है। टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर भारत ने दावेदारी की इच्छा जताने वाला पत्र भी जमा कर दिया है। दावेदारी के लिए बोली जमा करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है।
Commonwealth Games 2030: राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी को लेकर भारत सरकार ने बड़ा फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के द्वारा 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए बोली (बिड) लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। यानी अब साफ है भारत कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी को लेकर ऑक्शन में बोली लगाएगा।
गुजरात सरकार को सहायता राशि देने की मिली मंजूरी
होस्ट कोलैबोरेशन एग्रीमेंट पर मुहर लगाने के लिए इस बैठक में गुजरात सरकार को भी अनुदान सहायता देने की भी मंजूरी दी गई है। ताकि कॉमनवेल्थ की मेजबानी की बोली अगर भारत जीत जाता है तो उसके लिए पुख्ता तैयारी की जा सके। बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच खेला जा चुका है। कॉमनवेल्थ गेम्स में 72 देशों के एथलीट बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इस आयोजन से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ रोजगार और खेलों से परे विभिन्न क्षेत्रों में अवसर सृजित होंगे।
मेजबानी से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
खेलों के अलावा, भारत में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के मौके पैदा होंगे और लाखों युवा एथलीटों को प्रेरणा मिलेगी। इसके अलावा, खेल विज्ञान, आयोजन संचालन एवं प्रबंधन, रसद एवं परिवहन समन्वयक, प्रसारण एवं मीडिया, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार, जनसंपर्क एवं संचार तथा अन्य क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में पेशेवरों को मौके मिलेंगे।
इस तरह के बड़े खेल आयोजन से राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना प्रबल होगी। इस आयोजन में देश के सभी हिस्सों के लोग शामिल होंगे जिससे हमारे राष्ट्र का मनोबल बढ़ेगा। यह खिलाडियों की नई पीढ़ी को खेलों को एक करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करेगा और सभी स्तरों पर खेलों में अधिक से अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित करेगा।
2026 में ग्लासगो में होगा आयोजन
बता दें, 2010 में भारत कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर चुका है। नई दिल्ली में गेम्स का आयोजन हुआ था, जिसमें भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। 2026 में स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन किया जाएगा। साल 2022 में इंग्लैंड के बर्मिंघम में CWG का आयोजन हुआ था।