Dating Apps: कंगना रनौत उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। ऐसे में अक्सर वो अपने बयान को लेकर काफी नेगेटिविटी का भी सामना करती हैं, लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
कंगना रनौत ने हाल ही में डेटिंग ऐप्स के बारे में एक विवादित बयान दिया है। लेटेस्ट इंटरव्यू में कंगना ने इन्हें गटर बताया है, एक्ट्रेस ने कहा कि यहां अच्छे लोग नहीं मिलते हैं। बल्कि ज्यादातर लोग यहां सिर्फ वैलिडेशन या नेगेटिविटी ही तलाशने आते हैं। कंगना ने इस दौरान ये भी कहा कि वो इन एप्स को इस्तेमाल करने वाले लोगों से दूरी बनाकर रखती हैं।
एक निजी चैनल के इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि डेटिंप ऐप गटर है, सबकी अपनी जरूरतें होती हैं, हर तरह की जरूरतें। मर्द होने के नाते आपकी फाइनेंशियल नीड्स होती हैं, फिजिकल नीड्स होती है।

हर रात कुछ ढूंढना है
अब इन जरूरतों को कैसे पूरा किया जाए, अच्छे और समझदारी से या फिर खुलेआम और बेहूदे तरीके से. मतलब, क्या हर रात निकल पड़ना है कुछ ढूंढने।