Jind News: बेटी के जन्म पर दंपती ने गांव ही नहीं, आसपास के 21 गांवों को चूल्हा न्योता देते हुए भव्य जश्न मनाया। बेटे की तरह बेटी के जन्म पर कुआं पूजन करवाया गया।
Daughter Born Grand Welcome: जहाँ आज भी लोग बेटियों को बोझ समझते हैं और बेटियों के पैदा होने पर अफसोस जाहिर करते है वहीं ऐसे लोग भी हैं जो बेटियों के पैदा होने पर ऐसा जश्न मनाते हैं कि देखने वाले देखते रह जाते हैं। ऐसा ही मामला हरियाणा के जींद से सामने आया है, जहां शादी के 19 साल बाद बेटी के पैदा होने पर परिवार ने धुमधाम से उसका स्वागत किया।
बेटी और बेटा बराबर का दिया संदेश
बेटी के जन्म पर दंपती ने गांव ही नहीं, आसपास के 21 गांवों को चूल्हा न्योता देते हुए भव्य जश्न मनाया। बेटे की तरह बेटी के जन्म पर कुआं पूजन करवाया गया। कार्यक्रम में जिले की 24 खापों के प्रधान समेत सात से आठ हजार लोग पहुंचे और बेटी को आशीर्वाद दिया। डीजे बजा। खुशी में परिवार और महिलाएं खूब थिरकीं। बेटी के पिता सुरेंद्र कालीरमण खाप के उपप्रधान भी हैं। उनका कहना है कि यह समाज के लिए संदेश भी है कि बेटी और बेटा बराबर होते हैं।
सुरेंद्र ने बताया कि उनकी शादी को 19 साल हो गए हैं। उनकी खुद की कोई संतान नहीं थी। पांच साल पहले भाई के बेटे को गोद लिया था लेकिन अब हमारे घर में लक्ष्मी आई है। बेटी के जन्म से बहुत खुशी है और बेटी का नाम भूमि रखा गया है। उन्होंने कहा मैं बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं समझता। साथ ही कहा कि बेटी के जन्म पर भी बेटे की तरह कार्यक्रम करना चाहिए।
अब बेटी भूमि और बेटे को खूब पढ़ाने का सपना
सुरेंद्र कहते हैं कि 19 साल के बाद बेटी का जन्म हुआ। पांच साल पहले भाई के बेटे सचिन को गोद लिया था। बड़े भाई के दो बेटे हैं। अब बेटे से भी ज्यादा बेटी के जन्म पर खुशी है। आगे सपना है कि बेटी भूमि और बेटे को खूब पढ़ाएं ताकि ये समाज में नाम कमा सकें।
ग्रामीणों ने कहा कि सुरेंद्र ने बेटी के जन्म पर जो कार्यक्रम किया है। उसका संदेश पूरे समाज में जाएगा। बेटी के जन्म पर आस-पास के गांव में कभी इस तरह का कार्यक्रम नहीं देखा था। लोगों को रूढीवादी सोच को दूर करते हुए परिवार में बेटी होने पर खुशी मनाए।