Delhi Medical Shops: दिल्ली सरकार ने नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए सभी मेडिकल स्टोर में CCTV कैमरे लगाने के आदेश दिए हैं। अगर किसी मेडिकल स्टोर पर कैमरा नहीं लगा होगा, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
CCTV on Delhi Medical Shops: दिल्ली सरकार शहर में अवैध ड्रग्स की बिक्री पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। दिल्ली सरकार के ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने सभी केमिस्ट और फार्मेसी को एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया कि सभी मेडिकल स्टोर पर CCTV कैमरे लगाना जरूरी है। इस नियम को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए।
एडवाइजरी में सभी मेडिकल स्टोर में जुलाई महीने के अंत तक CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा एंटीबायोटिक और नशीली दवाओं को डॉक्टर के बिना प्रिस्क्रिप्शन के न बेचने को कहा है। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका कारण दवा की दुकानों पर मिलने वाली वो दवाएं है, जिन्हें दोहरे उपयोग के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
क्या है H1 श्रेणी की दवा?
दिल्ली सरकार के ड्रग डिपार्टमेंट ने कुछ दवाओं की बिक्री को लेकर सख्ती बरतने को कहा है। इनमें Schedule H, H1 और X दवाएं शामिल हैं। इन दवाओं को बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं बेचा जा सकता है। एडवाइजरी में कहा गया कि किसी भी मेडिकल स्टोर का संचालक बिना डॉक्टर की पर्ची के बच्चों को ये दवाएं नहीं देंगे। इस नियम को केमिस्ट असोसिएशन से सख्ती से लागू करने को कहा गया है।
यह ऐसी दवाएं होती हैं जो मेडिकल स्टोर पर बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के मिल जाती है और इनका उपयोग सिर्फ किसी एक बीमारी जैसे खांसी के अलावा भी किया जा सकता है। ऐसी दवाओं की बिक्री गली नुक्कड़ों की दुकान पर धड़ल्ले से हो रही है। हालांकि, सभी इन दवाओं के नशे के लिए नहीं खरीदते हैं मगर एक समूह है जो मुख्यत: युवाओं का होता है। ऐसे बच्चे लोकल मेडिकल शॉप्स से इन दवाओं को खरीदकर सेवन करते हैं। इन दवाओं में सिरप और गोलियां दोनों शामिल हैं।