‘Don’ Director Passes Away: दिग्गज फिल्म मेकर चंद्र बारोट का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म डॉन को डायरेक्ट किया था।
‘Don’ Director Chandra Barot Passes Away: वेटरन फिल्म निर्देशक चंद्र बरोट का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। चंद्र मुंबई के बांद्रा स्थित एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां रविवार को उन्होंने आखिरी सांस ली। चंद्र को 1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म डॉन’ का निर्देशन करने के लिए जाना जाता है।
जानकारी के मुताबिक, डायरेक्टर लगभग 86 वर्ष के थे और फेफड़ों की कुछ समस्याओं के कारण पिछले 6-7 वर्षों से अस्वस्थ थे। फरहान अख्तर ने भी डायरेक्टर के निधन पर एक पोस्ट शेयर किया। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, यह जानकर दुख हुआ कि ओजी डॉन के निर्देशक अब हमारे बीच नहीं रहे। चंद्र बारोट जी, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। परिवार के प्रति गहरी संवेदना।
फरहान अख्तर ने दी श्रद्धांजलि
डॉन की तीसरी किस्त का निर्देशन कर रहे फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर चंद्र बरोट को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा ‘यह जानकर दुख हुआ कि डॉन के निर्देशक अब नहीं रहे। चंद्र बरोट जी की आत्मा को शांति मिले। परिवार के प्रति गहरी संवेदना।’

कौन थे चंद्र बरोट?
चंद्र बरोट बॉलीवुड को ‘डॉन’ जैसी कल्ट-क्लासिक फिल्म देने के अलावा कई सारी बेहतरीन फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम कर चुके हैं। उन्होंने मनोज कुमार की फिल्म ‘पूरब और पश्चिम’ के अलावा ‘यादगार’, ‘रोटी कपड़ा मकान’ जैसी फिल्मों में भी असिस्ट किया है। चंद्र बरोट ने बंगाली फिल्मों में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। लेकिन डायरेक्टर का हमेशा अपने करियर के लिए कहना रहा है कि उन्हें पब्लिक सिर्फ और सिर्फ अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ फिल्म के लिए याद रखेगी।