FIR registered in Chandigarh: अभी तक हरियाणा सरकार गन कल्चर को बढ़ाना देने को लेकर करीब 30 गाने बैन कर चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा मासूम शर्मा के गाने हैं।
FIR on Haryanvi singer Masoom Sharma: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के खिलाफ चंडीगढ़ में FIR दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में लाइव शो के दौरान गाना ‘चंबल के डाकू’ गाया। इस गाने पर यूट्यूब पर 250 मिलियन से ज्यादा व्यूज थे। सरकार ने इस गाने को बैन किया हुआ है।
इसी शो में यूनिवर्सिटी के एक सेकेंड ईयर के स्टूडेंट आदित्य ठाकुर की पीट-पीटकर हत्या भी कर दी गई थी। इसका एक वीडियो भी सामने आया था। अभी तक हरियाणा सरकार गन कल्चर को बढ़ाना देने को लेकर करीब 30 गाने बैन कर चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा मासूम शर्मा के गाने हैं।
सेक्टर-24 की पुलिस चौकी से ASI सुरेंद्र सिंह ने थाना-11 को शिकायत भेजी है, जिसमें सिंगर मासूम शर्मा पर सरकारी आदेशों की अवहेलना का आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार, 28 मार्च 2025 को सेक्टर-25 स्थित यूआईईटी में लाइव स्टेज शो हुआ। इसमें मासूम शर्मा ने ऐसे गाने गाए, जो हिंसा को बढ़ावा देने वाले थे।
मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने बताया कि शो से पहले सिंगर से लिखित आश्वासन दिया था कि वह कोई भी प्रतिबंधित या विवादास्पद गाना नहीं गाएगा। बावजूद इसके उन्होंने शो के दौरान बैन गाने गाए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। जल्द ही गायक को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। मामले की सूचना यूनिवर्सिटी प्रशासन और संबंधित विभागों को भी दे दी गई है।
गन कल्चर वाले गानों पर सरकार सख्त, हो चुके 14 गाने बैन
सिंगर मासूम शर्मा के अब तक 14 गाने बैन हो चुके हैं। इनमें 4 गाने इसी महीने यूट्यूब से हटाए गए। फरवरी 2025 में करनाल में आयोजित लॉ एंड ऑर्डर की रिव्यू मीटिंग में CM नायब सैनी ने सख्त निर्देश दिए थे कि ऐसे गानों पर कड़ी निगरानी रखी जाए जो गन कल्चर, नशे और बदमाशी को बढ़ावा देते हैं।