तमिलनाडु के तिरुपुर में एक नवविवाहिता रिधान्या (27) ने आत्महत्या कर ली। ससुराल वालों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप है। बताया जाता है कि महिला कीटनाशक की गोलियां खाने के बाद अपनी कार में मृत पाई गई। गारमेंट कंपनी चलाने वाले अन्नादुरई की बेटी रिधान्या ने इसी साल अप्रैल में 28 साल के कविनकुमार से शादी की थी।
रविवार को रिधान्या मोंडीफ्लायम में मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकली थी और रास्ते में उसने कार रोककर कीटनाशक गोलियां खा लीं। लोगों ने सेयूर पुलिस को इलाके में काफी देर से खड़ी एक कार के बारे में सूचित किया था और जब पुलिस वाहन की जांच करने पहुंची, तो उन्होंने पाया कि रिधान्या अंदर मृत अवस्था में थी और उसके मुंह से झाग गिर रहा था।
रिधान्या के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके रिश्तेदार न्याय की मांग करते हुए बाहर जमा हो गए। कविन कुमार, उसके पिता ईश्वरमूर्ति और मां चित्रादेवी को गिरफ्तार करने के लिए मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच जारी है।वॉट्सएप पर मिले ऑडियो संदेशः आत्महत्या से पहले रिधान्या ने पिता से माफी मांगते हुए सात वॉट्सएप ऑडियो मैसेज छोड़े थे। इसमें कहा कि वह दहेज के लिए प्रताड़ित हो रही हैं। ऑडियो में उसने अपना दर्द बयां किया और कहा कि ‘कविनकुमार और उसके माता पिता ने मेरी शादी उससे करवाने की साजिश रची थी। मैं अब उनकी मानसिक प्रताड़नाएं सहने में असमर्थ हूं।
मुझे नहीं पता कि इस बारे में किससे बात करूं।’ उसने आगे कहा ‘वे मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित्त कर रहे हैं जबकि मेरा पति मुझे शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। मैं अपना जीवन और नहीं चला पा रही। आप और मां ही मेरी दुनिया हैं। मुझे माफ करना पापा, सब कुछ खत्म हो गया है, मैं जा रही हूं।’ अपने वॉट्सएप संदेश में रिधान्या ने बड़े ही मार्मिक ढंग से कई बातें कहीं। उन्होंने अपने माता पिता से इस बात के लिए माफी भी मांगी कि वे आत्महत्या जैसा कदम उठाने जा रही हैं।
71 लाख रुपए से अधिक मूल्य का सोना दहेज में दिया
दोनों की शादी पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ हुई थी। शादी में रिधान्या के पिता ने ससुराल वालोंको दहेज में 70 लाख रुपए की लग्जरी वोल्वो कार और 800 ग्राम सोने के आभूषण दिए थे। इसका मूल्य 71 लाख रुपए से अधिक है। इसके बावजूद दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने कथित आत्महत्या की।