Gold Rate Today: बुधवार सुबह घरेलू वायदा बाजार (domestic futures market) में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई। वैश्विक संकेतों और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी के चलते निवेशकों ने कीमती धातुओं की ओर रुख किया। इस बीच अमेरिका में बढ़ती महंगाई ने भी बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाई। सुबह 9:10 बजे MCX पर अगस्त डिलीवरी वाला सोना 0.19% की तेजी के साथ ₹97,400 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, चांदी 0.20% की बढ़त के साथ ₹1,11,705 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोने-चांदी का भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने-चांदी के 22K, 24K और 18K ताजा भाव क्या है, नीचे जानिए
आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :
सोना-चांदी की शुद्धता सुबह का रेट: प्रति 10 ग्राम सोने का भाव
सोना 24 कैरेट 97916 रुपये
सोना 23 कैरेट 97524 रुपये
सोना 22 कैरेट 89691 रुपये
सोना 18 कैरेट 73437 रुपये
सोना 14 कैरेट 57281 रुपये
चांदी 999 111997 रुपये/किलो
अमेरिका में महंगाई ने बढ़ाई चिंता
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सकारात्मक रुख और अमेरिकी डॉलर के कमजोर पड़ने से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला। निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने को प्राथमिकता दी। 15 जुलाई को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जून में अमेरिका की महंगाई फरवरी के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) में सालाना 2.7% और मासिक 0.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
ट्रंप की टैरिफ नीति बनी महंगाई की वजह
रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के चलते अमेरिका में महंगाई बढ़ी है। इससे ग्लोबल मार्केट में अस्थिरता बढ़ी और निवेशकों ने सोने को सुरक्षित विकल्प माना। श्रम विभाग ने मंगलवार को बताया कि जून में उपभोक्ता कीमतों में साल-दर-साल 2.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। माह-दर-माह मुद्रास्फीति 0.3 प्रतिशत बढ़ी, जो पिछले महीने की 0.1 प्रतिशत वृद्धि से अधिक है।
कल क्या थी स्थिति
मंगलवार को दोनों ही कीमती धातुओं की कीमत में गिरावट देखने को मिली। 24 कैरेट के सोने की कीमतों में 300 रुपए से ज्यादा की गिरावट आई। वहीं, चांदी की कीमत भी ऑल-टाइम हाई पर पहुंचने के बाद 1800 रुपए घटी। कल की कीमत की बात करें तो इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 387 रुपए कम होकर 97,916 रुपए हो गए, जो कि पहले 98,303 रुपए था। इसी तरह 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम भी 354 रुपए कम होकर 89,691 रुपए हो गए, जो कि सोमवार को 90,045 रुपए दर्ज किया गया था। 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम भी 290 रुपए कम होकर 73,437 रुपए हो गए थे, जो कि पिछले कारोबारी दिन 73,727 रुपए दर्ज किया गया था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत में तेजी और चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। कॉमैक्स पर सोना करीब 0.21 प्रतिशत बढ़कर 3,366.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.38 प्रतिशत कम होकर 38.59 डॉलर प्रति औंस पर थी।