Gurugram Murder: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में रविवार को दिल को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक 7 वर्षीय मासूम का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। बाद में उसका शव कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के पास फेंक दिया गया। बच्चे के शरीर पर धारदार हथियार के गहरे घाव पाए गए हैं, जिससे हत्या की पुष्टि होती है।
राहगीरों ने दी सूचना, पुलिस ने शव कब्जे में लिया
दोपहर के समय राहगीरों ने एक्सप्रेसवे के पास ग्रीन बेल्ट में खून से सना एक बच्चे का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। तावडू थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जांच में सामने आया कि क्षेत्र बिलासपुर थाना सीमा में आता है, जिसके बाद संबंधित थाना पुलिस को बुलाकर कार्यवाही शुरू की गई।
बच्चे की पहचान आशीष के रूप में हुई
मृतक की पहचान आशीष नामक 7 वर्षीय बच्चे के रूप में हुई है। परिवार मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले के पलवारी गांव का रहने वाला है और वर्तमान में गुरुग्राम के फतेहपुर गांव में किराए के मकान में रह रहा था। रविवार को बच्चे की मां उसे उसके पिता के पास छोड़कर काम पर गई थी, इसी दौरान वह लापता हो गया।
शव के पास मिला चाकू, हत्या की आशंका
पुलिस को मौके से एक चाकू भी बरामद हुआ है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। प्राथमिक जांच में बच्चे के शरीर पर चाकू के घाव पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसकी हत्या की गई है और फिर शव को एक्सप्रेसवे के किनारे फेंक दिया गया।
परिजनों ने की शिनाख्त, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्चे के माता-पिता को बुलाया। वे मौके पर पहुंचे और शव की पहचान अपने बेटे आशीष के रूप में की। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का बयान
बिलासपुर थाना प्रभारी (SHO) दिलबाग सिंह ने बताया कि तावडू थाना पुलिस से सूचना मिलने के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।
वहीं तावडू के DSP अभिमन्यु ने कहा कि यह मामला बिलासपुर थाना क्षेत्र का है, इसलिए केस की जांच वहीं से की जा रही है। शव के पास मिला चाकू हत्या में इस्तेमाल हुआ हो सकता है।