ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार (30 जुलाई) को मेंस क्रिकेट की अपडेटेड रैंकिंग जारी की। टी20 रैकिंग में अभिषेक शर्मा नंबर-1 बल्लेबाज बन गए।
T20I ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार (30 जुलाई) को मेंस क्रिकेट की अपडेटेड रैंकिंग जारी की। टी20 रैकिंग में अभिषेक शर्मा नंबर-1 बल्लेबाज बन गए। उन्होंने ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ा। ट्रेविस हेड लंबे समय से नंबर 1 रैंकिंग पर काबिज थे लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा जिसका नुकसान उन्हें झेलना पड़ा। अभिषेक शर्मा के रेटिंग प्वाइंट 829 हैं और ट्रेविस हेड 814 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर लुढ़के हैं।
बता दें कि दोनों इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हैं। अभिषेक शर्मा टी20 रैकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बनने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव नंबर-1 बल्लेबाज बने थे। अभिषेक शर्मा नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बन गए हैं वहीं भारत के तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर हैं। सूर्यकुमार यादव छठे स्थान पर हैं।

यशस्वी जायसवाल टॉप 10 से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के जॉश इंग्लिस ने 6 बल्लेबाजों को पछाड़कर टॉप 10 में एंट्री की है। वहीं भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। वो स्थान लुढ़कते हुए 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। रविंद्र जडेजा को मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़ने के फायदा हुआ। उन्होंने बल्लेबाजी रैंकिंग में करियर की सर्वोच्च रेटिंग हासिल की और पांच स्थान की छलांग लगाकर 29वें स्थान पर पहुंच गए। केएल राहुल को 1 पायदान का नुकसान हुआ। वह 36वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स आठ स्थान के सुधार के साथ इसी सूची में 34वें स्थान पर पहुंच गए।
जसप्रीत बुमराह जलवा कायम
स्टोक्स टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में भी तीन स्थान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रविंद्र जडेजा नंबर-1 ऑलराउंडर हैं। टेस्ट गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज के रूप में अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। कगिसो रबाडा दूसरे और पैट कमिंस तीसरे नंबर पर हैं।